scorecardresearch
 

सलमान खान ने क्रू मेंबर को दुबई मॉल से शॉपिंग करवाई

दुबई में अरबाज खान की फिल्म 'दबंग-2' की शूटिंग के पैकअप के बाद सलमान खान ने क्रू मेंबर के लिए सांता बन गए.

Advertisement
X

दुबई में अरबाज खान की फिल्म 'दबंग-2' की शूटिंग के पैकअप के बाद सलमान खान ने क्रू मेंबर के लिए सांता बन गए.

दरअसल शूटिंग पूरी करने के बाद फिल्म का क्रू मिडल ईस्ट के एक शानदार मॉल में शॉपिंग के लिए गया. सलमान खान को जब यह पता चला तो मॉल में पहुंच गए. सूत्रों के मुताबिक मॉल में पहुंचकर उन्‍होंने फिल्‍म से जुड़े सदस्‍यों को कहा कि ट्रीट उनकी तरफ से होगी.

इसके साथ ही सभी को कहा कि वह बिल की चिंता किए बगैर शॉपिंग करें जिसका बिल वह खुद भरेंगे.

सलमान ने पूरी टीम के साथ शॉपिंग की और अपने लिए भी कुछ चीजें खरीदी. 20 लोगों की टीम का बिल कुछ लाख रुपयों का था जिसे कि सलमान ने ही भरा.

Advertisement
Advertisement