ईद-मिलाद-उन-नबी की बधाई देने को लेकर एक्टर ऋषि कपूर हुए ट्रोल, वहीं बिग बॉस में वीकेंड के वार एपिसोड में 2 कंटेस्टेंट पर फूटेगा सलमान का गुस्सा. बॉलीवुड और टीवी जगत में और क्या रहा आज खास आइए जानें:
ट्रोलर्स के निशाने पर ऋषि कपूर, ट्वीट पर दी थी ईद-मिलाद-उन-नबी की बधाई
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर शनिवार को ट्रोलर्स के निशाने पर थे. दरअसल, उन्होंने एक फोटो साझा करते हुए ईद-मिलाद-उन-नबी की बधाई दी थी. इसके लिए कई यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथ लिया और धार्मिक टिप्पणियां की. एक यूजर ने तो सलाह देते हुए लिखा, 'सर कश्मीर पाकिस्तान का है ये आइडिया वहां जरूर सुनाना. तालियां बजेंगी.' हालांकि कई ने ऋषि के ट्वीट का स्वागत भी किया.
केवल चुनाव की वजह से पद्मावती पर विवाद, रवीना बोलीं- सब ठीक हो जाएगा
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' पर जारी विवाद को रवीना टंडन ने राजनीतिक ड्रामा करार दिया. बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा, यह कुछ दिनों बाद ख़त्म हो जाएगा. कहा, 'यह समझ नहीं आता हम यथार्थ से क्यों मुंह मोड़ लेते हैं. मुझे ऐसा लगता है कि इन चीजों का एक दौर होता है. इलेक्शन खत्म होने दीजिए सब ठीक हो जाएगा.' भारत के नंबर वन न्यूज़ चैनल 'आजतक' के महामंच 'एजेंडा आजतक' के छठें संस्करण में दूसरे दिन 'देश का सिनेमा कैसा हो' सेशन में रवीना अपने विचार रख रही थीं.
Bigg Boss के इतिहास में पहली बार ऐसा, शिल्पा के लिए लाखों ट्वीट
सीरियल भाबी जी घर पर हैं से दर्शकों के दिलों पर राज करने के बाद अब शिल्पा शिंदे लग रहा है बिग बॉस शो की सबसे चहेती कंटेस्टेंट बन चुकी हैं. बिग बॉस को लेकर सबसे बड़ा अपडेट ये है कि अब इस शो की कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे इंटरनेट की नई सनसनी बन चुकी हैं. बीते एपिसोड्स में शिल्पा के बेहतरीन बर्ताव को देखते हुए लगता है उनके चाहने वालों की संख्या में और इजाफा हो गया है, ऐसा क्यों कहा जा रहा है जानें.
सलमान खान के गुस्से का शिकार हुए ये दो कंटेस्टेंट, हो सकते हैं बाहर
बिग बॉस के घर में इस हफ्ते कौन बाहर होगा, इस पर सस्पेंस बढ़ता जा रहा है. पिछली बार सपना चौधरी के बाहर होने से स्पष्ट हो गया है कि सलमान खान को गुस्सा दिलाने वाला कंटेस्टेंट बाहर हो सकता है. अब सलमान को गुस्सा दिलाया है हिना खान और आकाश डडलानी ने. दोनों ने लिलिपुट्स वर्सेस जायंट टास्क के दौरान सारी हदें पार कर दीं. ये बात सलमान को पसंद नहीं आई. इसकी पूरी संभावना है कि सलमान इस सप्ताह इन दोनों को घर से बाहर कर दें. चूंकि, अब बिग बॉस के चार की वीकेंड के वार शेष हैं और कंटेस्टेंट ज्यादा है.
एक ही अवॉर्ड शो में दूसरे साल भी RED DRESS पहनकर पहुंची दीपिका
फिल्मफेयर के ग्लैमर एंड स्टॉइल अवॉर्ड 2017 का आयोजन मुंबई में हुआ. इस दौरान समूचा बॉलीवुड एक ही छत के नीचे इकट्ठा हुआ. सितारों से जगमगाती शाम में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का अंदाज काफी जुदा रहा. वो रेड कलर के गाउॅन में काफी ग्लैमरस दिखीं. खास बात ये रही कि पिछले साल भी दीपिका इसी अवॉर्ड सेरेमनी में रेड गाउॅन में ही पहुंची थीं.
मिस वर्ल्ड मानुषी के सवाल का कोहली ने दिया मजेदार जवाब
गुरुवार को देश का गौरव कही जानें वालीं दो हस्तियां आमने सामने थीं. विराट कोहली और मानुषी छिल्लर. एक मीडिया इवेंट के दौरान मानुषी को स्पेशल अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया. इस अवॉर्ड को देने के लिए भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली मंच पर आए. एक ही मंच पर मौजूद मिस वर्ल्ड मानुषी और विराट कोहली को देखना वाकई एक खास पल रहा. इवेंट के दौरान मानुषी ने विराट से एक सवाल भी किया. मानुषी ने कहा, आप देश के लिए एक प्रेरणास्त्रोत हैं आपने समाज को बहुत कुछ दिया है. देश में कई ऐसे यंग क्रिकेर्ट्स हैं जो कि आपसे प्रेरणा लेते हैं आप उनको क्या संदेश देना चाहेंगे?