scorecardresearch
 

जब शाहरुख खान ने दिया सलमान खान को अवॉर्ड, रोते नजर आए सुल्तान

सलमान और शाहरुख दोनों ही 90 के दौर से काफी अच्छे दोस्त रहे हैं. कुछ खास मौकों पर उन्होंने साथ मिलकर लोगों को हंसाया भी है. लेकिन एक किस्सा ऐसा भी है जब शाहरुख को अवॉर्ड मिलने पर सलमान खान रोते देखे गए थे.

Advertisement
X
सलमान खान और शाहरुख खान (फाइल फोटो)
सलमान खान और शाहरुख खान (फाइल फोटो)

एक तरफ शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग खान हैं तो वहीं दूसरी तरफ सलमान बॉलीवुड के सुल्तान. दोनों खान इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर खान्स हैं. सलमान और शाहरुख दोनों ही 90 के दौर से काफी अच्छे दोस्त रहे हैं और कुछ खास मौकों पर उन्होंने साथ मिलकर लोगों को हंसाया भी है. लेकिन एक किस्सा ऐसा भी है जब शाहरुख को अवॉर्ड मिलने पर सलमान खान रोते देखे गए थे.

यह 2008 की बात है. एक अवॉर्ड फंक्शन में जब शाहरुख खान को अवॉर्ड मिला था तो उस वक्त सलमान खान रोते नजर आए थे. दरअसल, शाहरुख खान को दिल तो पागल है फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया था. वे स्टेज पर अवॉर्ड लेने गए और वहां उन्होंने अपने ह्यूमरस अंदाज में कहा- 'मैं बहुत बिगड़ा हुआ हूं. ये पहली बार है जब मैं स्टेज पर आया हूं जहां लोगों के पास मुझसे ज्यादा अवॉर्ड्स हैं. ये अवॉर्ड हास‍िल करना हमेशा एक शानदार अनुभव रहा है.'

Advertisement

थैंक्यू स्पीच देते देते उन्होंने सब्जेक्ट बदल लिया. फिर कहा- 'मेरे एक करीबी दोस्त हैं जो हमेशा कहते रहते हैं शाहरुख तुझे हमेशा अवॉर्ड मिलता है लेकिन मुझे नहीं. इसल‍िए मैं उन्हें मेरे बिहाफ पर धन्यवाद देने के लिए स्टेज पर बुलाना चाहूंगा. क्या मैं सलमान खान को स्टेज पर बुला सकता हूं.'

एक्टर इरफान खान की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट

करण जौहर ने लिया ऋषि कपूर का अवतार, बोले- हंसने को हो जाएं तैयार

सलमान ने रोते हुए ये कहा

इसके बाद सलमान स्टेज पर आते हैं और अपना चश्मा हटाकर रोने का नाटक करने लगते हैं. इसके बाद सलमान भी मजाकिया अंदाज में कहते हैं- 'मैं शाहरुख के कुक, उनके ड्राइवर और उनके दिमाग को थैंक्यू कहना चाहूंगा. थैंक्यू शाहरुख खान.'

स्टेज पर उनकी यह मस्ती देख लोग हंस पड़े. सालों तक उनकी दोस्ती यूं ही बनी रही. उनके कुछ झगड़े काफी कंट्रोवर्स‍ियल भी रहे लेकिन अब उनके बीच का विवाद सुलझ चुका है. वे फिर से अच्छे दोस्त हैं.

Advertisement
Advertisement