scorecardresearch
 

अपने किए पर पछता रहे हैं रितेश देशमुख

रितेश देशमुख ने पिछले दिनों कुछ ऐसा किया जिसका उन्हें बेहद पछतावा हो रहा है. फिल्म बंगिस्तान में नजर आने वाले इस एक्टर ने पूछे जाने पर बताया कि वह बहुत शर्मिंदा हैं.

Advertisement
X
रितेश देशमुख (फाइल फोटो)
रितेश देशमुख (फाइल फोटो)

रितेश देशमुख ने पिछले दिनों कुछ ऐसा किया जिसका उन्हें बेहद पछतावा हो रहा है. फिल्म 'बंगिस्तान' में नजर आने वाले इस एक्टर ने पूछे जाने पर बताया कि वह बहुत शर्मिंदा हैं.

दरअसल पिछले दिनों रितेश अपनी फिल्म 'बंगिस्तान' का प्रचार करने के लिये रिएलिटी शो 'झलक रिलोडेड' के सेट पर गए जहां रितेश ने जमकर लावनी डॉन्स किया था इसी डान्स की वजह से वह शर्मिंदा हैं.

रितेश ने बताया कि, 'जिस तरह से मैंने लावनी की वह मेरे लिये बहुत ही शर्म की बात थी. जब मैं डांस कर रहा था उस पल तो पता नहीं चला, लेकिन शूट के बाद जब मैं कार में बैठा तो डांस के बारे में सोचकर बहुत शर्म आयी. मैं सोच रहा था कि जेनिलिया देखेंगी तो क्या कहेंगी. शुक्र है अभी तक वह एपिसोड टीवी पर तक नहीं आया है.'

रितेश और पुलकित सम्राट की फिल्म 'बंगिस्तान' 7 अगस्त 2015 को रिलीज होने वाली है.

 

Advertisement
Advertisement