scorecardresearch
 

8 साल पहले खरीदा अमजद खान का बंगला बेंचा

रितेश देशमुख ने 8 साल पहले अमजद खान के परिवार से खरीदा हुआ बंगला बेच दिया है. यह बंगला पॉली हिल में था जिसको रितेश कमर्शियल कामों के लिए प्रयोग में लाना चाहते थे.

Advertisement
X
Riteish deshmukh
Riteish deshmukh

रितेश देशमुख ने 8 साल पहले अमजद खान के परिवार से खरीदा हुआ बंगला बेच दिया है. यह बंगला पाली हिल में था जिसको रितेश कमर्शियल कामों के लिए प्रयोग में लाना चाहते थे. लेकिन बार-बार कोशिश के बाद भी बीएमसी से अनुमति न मिलने की वजह से रितेश ने यह प्रॉपर्टी बेच दी है.

पाली हिल रेजीडेंस की सेक्रेट्री मधु पोपली ने बताया कि, 'पहले यह खूबसूरत बंगला अमजद खान का था जिनकी मौत के बाद उनके परिवार वालों ने इसे रितेश को बेच दिया था. रितेश इस बंगले का प्रयोग कमर्शियल कामों के लिए करना चाहते थे लेकिन अनुमति न मिलने की वजह से मजबूरन उन्हे यह प्रॉपर्टी बेचनी पड़ी.'

खबर है कि रितेश इस बंगले में एक आलीशान स्पा खुलवाना चाहते थे, जिसके लिए बीएमसी से उन्हें अनुमति नहीं मिल सकी.

हलांकि रितेश के स्पोक्सपर्सन ने इस बात से इन्कार किया कि रितेश प्रापर्टी का इस्तेमाल किसी कमर्शियल प्रयोग के लिए करना चाहते थे.

 

Advertisement
Advertisement