scorecardresearch
 

छोटी बेटी के लिए रवीना बनीं वेडिंग प्लानर

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की गोद ली हुई दूसरी बेटी छाया की 25 जनवरी को गोवा में शादी होने जा रही है.

Advertisement
X
रव‍ीना टंडन की छोटी बेटी की हो रही है शादी
रव‍ीना टंडन की छोटी बेटी की हो रही है शादी

अभिनेत्री रवीना टंडन अब नए रूप में दिखाई देंगी. जी नहीं, वह किसी फिल्म के किरदार के लिए अपना रूप नहीं बदल रही हैं बल्कि बात कुछ और है.

दरअसल अभिनेत्री अपनी सबसे छोटी बेटी (गोद ली हुई) छाया की शादी के लिए वेडिंग प्लानर बन गई हैं. सूत्रों की माने तो रवीना को यह विचार अपने पर्दे पर निभाए गए शादियों के किरदारों से आया और रवीना को इस विचार ने प्रेरित किया. वह खुशी से इस काम को करने के लिए तैयार हैं.

रवीना के करीबी सूत्रों के अनुसार, छाया की शादी हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार होगी, क्योंकि उनके होने वाले पति मूल रूप से गोवा के हैं.

रवीना द्वारा आयोजित संगीत समारोह में बहुत ही करीबी रिश्तेदारों और मित्रों को आमंत्रित किया गया है, तथा चूड़ा और घड़ा घड़ोली के अलावा एक मेंहदी समारोह का भी आयोजन किया गया हैं. रवीना ने व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक समारोह को डिजाइन किया है.

Advertisement

रवीना ने गोद ली हुई अपनी बड़ी बेटी पूजा की शादी 2011 में की थी. उन्होंने पूजा और छाया और 1990 के दशक में एकल मां के तौर पर गोद लिया था. रवीना ने फिल्म वितरक अनिल थडानी से शादी की है. दोनों की एक बेटी रशा और एक बेटा रणबीर है.

Advertisement
Advertisement