पिछले दिनों बिग बॉस में हुए फैमिली वीक में घरवालों से मिलने उनके पेरेंट्स आए थे. लेकिन रश्मि देसाई से मिलने उनकी मां और भाई में से कोई नहीं आया था. शो में रश्मि से मुलाकात के लिए उनके भाई के बच्चे आए थे. जिनसे मिलकर रश्मि देसाई काफी खुश हो गई थीं. अब एक इंटरव्यू में रश्मि की मां ने फैमिली वीक में ना आने की वजह बताई है.
फैमिली वीक में क्यों नहीं आई थी रश्मि देसाई की मां?
रश्मि देसाई की मां ने कहा- मैं बिग बॉस हाउस में जाना चाहती थी. लेकिन उस वक्त मेरा ब्लड प्रेशर और डायबिटीज काफी ज्यादा था. इसलिए मैंने घर के अंदर बच्चों को भेजने को फैसला किया क्योंकि वे रश्मि के काफी करीब हैं. मुझे पता था कि रश्मि बच्चों को देखकर काफी खुश होगी. मालूम हो, रश्मि के भाई के बच्चो ने शो में सिद्धार्थ संग एक्ट्रेस की दोस्ती कराई थी.
Bigg Boss 13: अरहान की कंट्रोवर्सी पर क्या सोचती हैं रश्मि देसाई की मां? कही ये बात
View this post on Instagram
A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on
क्या रश्मि की सिद्धार्थ संग दोस्ती कराना एक्ट्रेस की मां का आइडिया था? इसका जवाब देते हुए रसीला देसाई ने कहा कि उन्होंने बच्चों को ऐसा कुछ करने को नहीं कहा था. बकौल रसीला देसाई- आजकल बच्चे बहुत स्मार्ट होते हैं. लेकिन मुझे लगता है ये स्वास्तिक का आइडिया होगा. बच्चे अपनी बुआ को देखकर काफी खुश थे. खासतौर पर भव्या, वो रश्मि के काफी करीब है.
Bigg Boss 13: क्यों सिद्धार्थ-रश्मि सेट पर लड़ते थे? एक्ट्रेस की मां ने दिया जवाब
बता दें, रश्मि देसाई पिछले दिनों एलीट क्लब की मेंबर बनी थीं. जिसका फायदा उन्हें इस हफ्ते के नॉमिनेशन में हुआ. रश्मि देसाई की फिनाले वीक में एंट्री हो गई है. रश्मि देसाई की मां को विश्वास है कि उनकी बेटी बिग बॉस 13 की ट्रॉफी जरूर जीतेगी.