रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण कभी बॉलीवुड के चर्चित कपल के रूप में जाने जाते थे. लेकिन अब दोनों के रास्ते अलग- अलग हो गए हैं. पिछली बार दोनों फिल्म तमाशा में नजर आए थे. अब तीन साल बाद दोनों फिर साथ होंगे.
इस बार ये एक फैशन शो के लिए साथ आ रहे हैं. दोनों ने अपकमिंग फैशन शो में मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन के लिए करार किया है. 9 अप्रैल को होने वाले मिजवान फैशन वीक में दोनों हाथों में हाथ डाले रैम्प वॉक करेंगे. बताया जा रहा है कि दीपिका और रणबीर इस फैशन शो के लिए खासी तैयारियां कर रहे हैं.
बहुत सारे बच्चे चाहती हैं दीपिका पादुकोण, ये है शादी के बाद का प्लान
कभी दीपिका और रणबीर एक-दूसरे के काफी नजदीक हुआ करते थे. लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया और रणबीर की जिंदगी में कटरीना कैफ आ गईं और दीपिका की जिंदगी में रणवीर सिंह आ गए. बताया जा रहा है कि रणवीर सिंह और दीपिका इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं. खबरों के मुताबिक दोनों के पेरेंट्स ने तारीख तय कर ली है. हो सकता है शादी के बाद दीपिका एक्टिंग छोड़ अपनी फैमिली लाइफ में बिजी हो जाएं. ये बात दीपिका ने ही एक इंटरव्यू में बताई थी.
DNA को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- शादी के बाद मैं एक्टिंग छोड़ सकती हूं और लाइमलाइट से दूर खुशहाल पारिवारिक जिंदगी बिता सकती हूं. मेरे लिए परिवार से बढ़ कर कुछ नहीं है.
दीपिका पादुकोण पर विवादित आर्टिकल लिखने वाली प्रिया की BCCI में नियुक्ति पर उठे सवाल
दीपिका ने इंटरव्यू में ये भी बताया था कि वो बहुत से बच्चे चाहती हैं. उन्होंने कहा था- मुझे नहीं पता ये कब होने वाला है. मेरा अभी कोई प्लान नहीं है. मुझे परिवार का महत्व पता है. परिवार आपको पूरा करता है. मुझे बहुत से बच्चे चाहिए.