बॉलीवुड में एक और प्रोड्यूसर बच्चा दस्तक देने जा रहा है. प्रभुदेवा की 'रमैया वस्तावैया' जल्द ही रिलीज हो रही है और इस फिल्म के साथ प्रोड्यूसर कुमार तोरानी के सुपुत्र गिरीश कुमार बॉलीवुड में आगाज कर रहे हैं.
बड़े परदे पर पहली बार आ रहे गिरीश एक खतरनाक "सर्फिंग" सीन कर रहे है जो आजतक बॉलीवुड की फिल्मों में पहले कभी दिखाई नहीं दिया है. बॉलीवुड में यह अनोखा सीन है. इतना ही नहीं तो कुछ सीन्स बहुत ही अनूठे हैं जो पानी के अंदर शूट किए जा रहे हैं और इसके लिए खास तौर पर अमेरिका के हवाई से इंटरनेशनल एक्सपर्ट "क्रिस्टोफर ब्रायन" को बुलाया गया है. यह सीन खुद गिरीश ने किया है.
प्रभुदेवा गिरीश को लेकर अलग तरह के सीन करना चाहते थे और इसलिए काफी सोच-विचार के बाद उन्होंने पानी के नीचे एकदम अनूठे सीन करने का फैसला लिया. सर्फिंग एक्सपर्ट 'लीओन इनग्राम' के साथ-साथ दुनिया भर के बहुत से विशेषज्ञ यह सीन शूट करने के लिए बुलाए गए थे और स्टंट के दौरान लोकेशन पर बैकअप सपोर्ट भी तैयार रखा था. लेकिन गिरीश ने सर्फिंग के सारे सीन्स खुद ही किए.
रमैया वस्तावैया में गिरीश कुमार और श्रुति हसन मेन रोल में हैं. फिल्म 19 जुलाई को रिलीज हो रही है. प्रोड्यूसर वासु भगनाणी के बेटे जैकी भगनाणी तो बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कोई चमत्कार कर नहीं कर सके हैं देखें गिरीश किस तरह दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ते हैं.