scorecardresearch
 

2.0 BO: सेकंड डे कलेक्शन में गिरावट, वर्ल्ड वाइड कमाए 100 करोड़

रजनीकांत की फिल्म 2.0 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म के हिंदी वर्जन के आकड़े सामने आए हैं.

Advertisement
X
2.0 Box Office Collection
2.0 Box Office Collection

साउथ के मेगास्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. दर्शक पिछले काफी समय से 2.0 का इंतजार कर रहे थे. रजनीकांत की फिल्म 2.0 रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस (2.0 Box Office Collection) पर धमाल मचाने लगी है. फिल्म के हिंदी वर्जन के आकड़े सामने आए हैं.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म के हिंदी वर्जन ने दो दिनों में 38.25 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ने गुरुवार को 20.25 करोड़ की कमाई की. शुक्रवार को इसकी कमाई 18 करोड़ दर्ज की गई.

तरण ने ये भी कहा कि ''फिल्म मजबूत स्थिति में है. भले ही फिल्म की दूसरे दिन की कमाई में नुकसान हुआ हो मगर फिल्म शनिवार और रविवार को मोमेंटम बनाए रखने में कामयाब रहेगी.'' 2.0 में पहली बार रजनीकांत और बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार साथ काम करते नजर आ रहे हैं. फिल्म में अक्षय ने निगेटिव रोल प्ले किया है.

Advertisement

इसके अलावा विदेशों में भी फिल्म की धूम है. ट्रेड एनेलिस्ट रमेश बाला के मुताबिक फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और न्यूजीलैंड जैसे ओवरसीज मार्केट में पहले दिन जोरदार कमाई की. एस. शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में 35 स्क्रीन पर 59 लाख रुपये, न्यूजीलैंड में 18 स्क्रीन पर 11.11 लाख रुपये की कमाई की है. वहीं अमेरिका में फिल्म ने 258 स्क्रीन पर करीब 1.98 करोड़ रुपये की कमाई की है.

पहले दिन ही कमा लिए 100 करोड़

इसके अलावा रमेश बाला के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन ही 100 करोड़ की ओवरऑल कमाई कर ली. देश और विदेश में कई जगह विभिन्न भाषाओं में फिल्म को रिलीज किया गया था. फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा दिया है. साथ ही अक्षय कुमार के लिए भी ये फिल्म खुशियों की सौगात लेकर आई है. इस फिल्म से अक्षय कुमार, बॉलीवुड के एकलौते ऐसे एक्टर बन गए हैं जिनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओवरऑल कलेक्शन के लिहाज से पहले ही दिन 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया हो.

2.0, फिल्म रोबोट का सीक्वल है. फिल्म तकनीकी रूप से काफी स्ट्रॉन्ग है. इसका निर्देशन एस शंकर ने किया है. फिल्म का विजुअल ट्रीट कमाल का बताया जा रहा है. फिल्म में वीएफएक्स का भी काफी यूज किया गया है. 2.0 में भरपूर एक्शन के साथ रोबोट रोमांस भी दिखाया गया है. एमी जैक्सन फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement