रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 रिलीज होते ही देशभर में छा गई. फिल्म को देश और दुनियाभर के दर्शकों का प्यार मिल रहा है. 2.0 ने साउथ में जोरदार कमाई की ही है, लेकिन पहले दिन हिंदी रीजन में भी अच्छी कमाई की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शुक्रवार को फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े साझा किए. उन्होंने ट्वीट में लिखा- "बिना किसी त्योहार और हॉलिडे पर रिलीज के बावजूद, फिल्म ने सुपर स्टार्ट किया है. ये ध्यान रखने की जरूरत है कि ये हिंदी में डब की गई फिल्म है. साथ ही इसकी एडवांस बुकिंग भी काफी देर से शुरू हुई थी. बावजूद 2.0 के हिंदी वर्जन ने 20.25 करोड़ की कमाई की है.
Non-holiday release... Non-festival period... Yet, #2Point0 takes a SUPER START... Keeping in mind the fact that it’s a dubbed film + advance bookings opened very late, the biz is STRONG... Thu ₹ 20.25 cr. India biz. Note: HINDI version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 30, 2018
ओवरसीज मार्केट में भी धूम
फिल्म के ओवरसीज कलेक्शन के आकड़े भी सामने आ रहे हैं. ट्रेड एनेलिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और न्यूजीलैंड जैसे देशों में भी जबरदस्त कमाई की है. ऑस्ट्रेलिया में फिल्म ने 35 स्क्रीन्स पर 59 लाख और न्यूजीलैंड में 18 स्क्रीन्स पर 11.11 लाख की कमाई की है. वहीं अमेरिका में फिल्म ने 258 स्क्रीन्स पर लगभग 1.98 करोड़ रुपए कमाए हैं.
At the #Australia Box Office, #2Point0 has grossed A$114,696 [₹ 58.46 Lakhs] from 35 Locations on Day 1..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 30, 2018
चेन्नई में रिकॉर्ड
साउथ में हमेशा से रजनीकांत की फ़िल्में अपना दबदबा बनाती आई हैं. 2.0 भी साउथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. चेन्नई में पहले दिन की कमाई 2.64 करोड़ है. इसी के साथ 2.0 ने चेन्नई बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आंध्रप्रदेश में फिल्म ने 18.5 करोड़ और कर्नाटक में 8.5 करोड़ की कमाई की है.
Day-1 Gross till 10 PM EST:
$295K From 265 Locs
— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 30, 2018
फिल्म में पहली दफा रजनीकांत और अक्षय कुमार एक साथ काम करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा लीड एक्ट्रेस एमी जैक्सन हैं. मूवी में आधुनिक तरीकों से फिल्माए गए एक्शन सीन्स शानदार बन पड़े हैं. फिल्म में रोबोट रोमांस भी देखने को मिलता है, जो कि इसे खास बनाता है.