scorecardresearch
 

क्या इस हस्ती से प्रेरित है 2.0 में अक्षय कुमार का किरदार?

रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 रिलीज हो चुकी हैं. अक्षय कुमार के किरदार को काफी यूनिक माना जा रहा है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये किरदार एक खास शख्स से प्रभावित है.

Advertisement
X
2.0 में अक्षय कुमार का किरदार और बर्डमैन सलीम अली
2.0 में अक्षय कुमार का किरदार और बर्डमैन सलीम अली

रजनीकांत और अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 2.0 अब सिनेमाघरों में है. पहले दिन हिंदी पट्टी में इसने 20 करोड़ रुपए की उल्लेखनीय कमाई की. फिल्म में रजनीकांत के सामने अक्षय कुमार ने विलेन का किरदार निभाया है. 

2.0 में अक्षय कुमार का किरदार काफी अलग किस्म का है. उनके जैसे किरदारों को गढ़ने की वजह से ही डायरेक्टर एस शंकर के इस प्रोजेक्ट को बनाने में 3 साल लगे. फिल्म में अक्षय एक ऑर्निथोलॉजिस्ट प्रोफेसर के रोल में हैं, जो टेलीकॉम इंडस्ट्री के खिलाफ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘अक्षय का किरदार, बर्डमैन कहे जाने वाले सलीम अली के किरदार से प्रेरित है. उनकी दाढ़ी भी हू-ब-हू सलीम से मिलती-जुलती है. सलीम एक ऑर्निथोलॉजिस्ट और नेचुरलिस्ट थे.’

2.0 BO: हिंदी रीजन में भी पहले दिन रजनी का खुमार, कमाए 20 करोड़ रुपये

Advertisement

दुनियाभर में 2.0 को 10,500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म 2.0 में दर्शकों को अक्षय का रोल बेहद पसंद आया है. इसमें अक्षय ‘पक्षीराजन’ के रूप में दि‍खे हैं.

कौन हैं सलीम अली?

सलीम दुनिया भर में सिस्टमेटिक तरह से बर्डसर्वे करने के लिए मशहूर हुए. सलीम ने ऑर्निथोलॉजी पर कुछ चर्चित किताबें भी लिखी हैं. The Book of Indian Bird और Handbook of the Birds of India and Pakistan नाम की किताबें सलीम अली ने लिखी हैं.

2.0 ने कमाए 20 करोड़ रुपये

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शुक्रवार को फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े साझा किए. उन्होंने ट्वीट में लिखा- "बिना किसी त्योहार और हॉलिडे पर रिलीज के बावजूद, फिल्म ने सुपर स्टार्ट किया है. ये ध्यान रखने की जरूरत है कि ये हिंदी में डब की गई फिल्म है. साथ ही इसकी एडवांस बुकिंग भी काफी देर से शुरू हुई थी. बावजूद 2.0 के हिंदी वर्जन ने 20.25 करोड़ की कमाई की है.

 

Advertisement
Advertisement