scorecardresearch
 

रजनीकांत और अक्षय स्टारर '2.0' के एक्शन सीन यहां होंगे शूट

आने वाली तमिल फिल्म '2.0' की शूटिंग में रजनीकांत और खलनायक का किरदार निभा रहे अक्षय कुमार के एक्शन सीन की शूटिंग दिल्ली में होगी.

Advertisement
X
रजनीकांत और अक्षय कुमार
रजनीकांत और अक्षय कुमार

सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली तमिल फिल्म '2.0' के कुछ हिस्से की शूटिंग यहां गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगी. रजनीकांत की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर 'एंथिरान' का सीक्वल है.

फिल्म की यूनिट से एक सूत्र ने बताया, 'इस शूटिंग के दौरान मार-धाड़ के सीन को शूट किया जाएगा. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में इसके कुछ हिस्सों की शूटिंग होगी और बाकी की शूटिंग शहर के आस-पास की जाएगी.'

फिल्म के इस हिस्से की शूटिंग में रजनीकांत और खलनायक का किरदार निभा रहे अक्षय कुमार को देखा जाएगा. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में अमेजॉन इंडिया फैशन वीक ऑटम-विंटर 2016 की का आयोजन हो रहा है. एक सूत्र ने बताया, 'इस सीन की शूटिंग के लिए फिल्म की टीम ने काफी मंहगे और बड़े सेट तैयार किए हैं.'

शंकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एमी जैक्सन भी मुख्य भूमिका में हैं और इसके संगीतकार ए.आर. रहमान हैं.

Advertisement
Advertisement