scorecardresearch
 

'काबली' में रजनीकांत की बेटी का किरदार निभाने वाली धंसिका बनेंगी गैंगस्टर

सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'काबली' में उनकी बेटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस धंसिका गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगी.

Advertisement
X
एक्ट्रेस धंसिका और सुपरस्टार रजनीकांत
एक्ट्रेस धंसिका और सुपरस्टार रजनीकांत

फिल्म 'काबली' में सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस धंसिका का कहना है कि इस फिल्म में वह एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगी. यह फिल्म गर्मियों में रिलीज होने वाली है.

खबरों की मानें तो इस फिल्म में धंसिका थाईलैंड की एक गैंगस्टर बनी हैं, जो अपना एक अलग गैंग चलाती हैं. कुछ मुद्दों को लेकर उनका अपने पिता के साथ विवाद है.

इस किरदार के लिए धंसिका को कड़ी मेहनत करनी पड़ी और कई चीजें सीखनी पड़ीं. फिल्म में वह एक टॉम ब्वॉय के रूप में नजर आएंगी. उन्होंने अपने पूरे करियर में ऐसा किरदार पहले कभी नहीं निभाया है.

इस फिल्म का निर्देशन पा. रंजीत और प्रोडक्शन कालापुली एस. थानी कर रहे हैं. धंसिका और रजनीकांत के साथ फिल्म में राधिका आप्टे, दिनेश, कलैरसन और ऋत्विका जैसे सितारे भी नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement