अमिताभ बच्चन और प्रियंका चोपड़ा का नाम एक दूसरे के पर्याय बनते जा रहे हैं. आप पूछेंगे कैसे? प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अमिताभ बच्चन की रीमेक फिल्मों में सबसे ज्यादा बार काम किया है. प्रियंका अभी तक डॉन और अग्निपथ के रीमेक में आ चुकी हैं. और अब वे उनकी आयकॉनिक फिल्म जंजीर के रीमेक में भी लीड रोल में हैं.
शाहरुख खान के साथ डॉन और रितिक रोशन के साथ अग्निपथ के तौर पर वे दो हिट फिल्में दे चुकी हैं. प्रियंका अमिताभ बच्चन की फिल्मों में खुद को लिए जाने को अपनी खुशकिस्मती मानती हैं. बेशक उन्हें ऐसा कहना भी चाहिए क्योंकि उनकी दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़े थे.

अगर वे इस बार भी पुरानी सफलता को दोहरा लेती हैं, तो वे बिग बी की रीमेक फिल्मों की सफलता के मामले में हैट ट्रिक लगा लेंगी. लेकिन यह देखने वाली बात यह है कि जहां पिछली दोनों फिल्मों के हीरो शाहरुख और रितिक जैसे बॉलीवुड के दिग्गज थे, वहीं इस बार दक्षिण के रामचरण हैं, जो बॉलीवुड के लिए एकदम नए हैं. ऐसे में प्रियंका के कंधों पर काफी कुछ आ जाता है.
फिल्म 6 सितंबर को रिलीज हो रही है, और इसी दिन शुद्ध देसी रोमांस भी रिलीज होगी. अगर जंजीर ऐक्शन फिल्म है तो शुद्ध देसी रोमांस युवा तेवर और विषय लिए हुए है. ऐसे में प्रियंका के लिए मुकाबला और भी कड़ा हो जाता है. वैसे भी शुद्ध देसी रोमांस में उनकी कजिन परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रियंका कामयाबी की तिकड़ी लगा पाती हैं या नहीं?