scorecardresearch
 

शादी में आए मेहमानों को ये खास तोहफा देंगे प्रियंका-निक, Photo वायरल

प्रियंका और निक शादी में आए मेहमानों को देंगे ये खास तोहफा. वायरल हुई तस्वीर. 2 दिसंबर को जोधपुर के उम्मेद भवन में निक जोनस से शादी करेंगी प्रियंका.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस (इंस्टाग्राम)
प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस (इंस्टाग्राम)

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा 2 दिसंबर को जोधपुर के उम्मेद भवन में निक जोनस से शादी करेंगी. वेडिंग में सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल होंगे. करीबन 80 लोगों की मौजूदगी में शादी संपन्न होगी. शाही शादी में आए मेहमानों को प्रियंका-निक खास तोहफा देंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल मेहमानों को स्पेशल पर्सनलाइज्ड चांदी के सिक्के देगा. सिक्के के एक तरफ NP लिखा होगा और दूसरी तरफ भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की आकृति बनी होगी. मेहमानों को जाते वक्त ये खास हैंडक्राफ्ट गिफ्ट दिया जाएगा.

😱 "A report in a leading daily claimed that the couple will be giving out a silver coin with their initials NP on one side and Lord Ganesha and Goddess Lakshmi on the other. We have got our hands on a picture of the same. Check it out." Via @filmfare #NPWeddingCountdown . . . #PriyankaChopra #NickJonas #PriyankaWedsNick #NickPriyankaWedding #NickWedsPriyanka #Priyanka #PeeCee #Bollywood #PriyankaNickWedding #Hollywood #MissWorld2000 #PriyankaNickEngagement #Queen #PiggyChops #Nickyanka #Prick #Niyanka #NickyankaEngagement #love #NP #pcglobaldomination1 #TheSkyIsPink #Priyonce @pc_globaldomination1 #queenofbollywood #jiju #desigirl #lovebirds

Advertisement

A post shared by PC globaldomination1 (@pc_globaldomination1) on

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अभी तक शादी की तारीख को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन मीडिया में उनकी ग्रैंड वेडिंग से जुड़ी तमाम खबरें सामने आ रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, वेडिंग दो रीति रिवाजों से होगी. 2 दिसंबर को हिंदू और 3 तारीख को क्रिश्चियन वेडिंग होगी.

निक के परिवारवालों के भारत आने का सिलसिला जारी है. 29 नवंबर से शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन 5 दिनों के लिए उम्मेद भवन पूरी तरह से बुक हो चुका है. खबरें हैं कि प्रियंका-निक शादी की रस्मों की शुरुआत एक छोटी सी पूजा से करेंगे. ये पूजा 28 नवंबर को होगी.  

शादी के बाद दो रिसेप्शन देंगे. पहला रिसेप्शन फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए मुंबई में होगा. वहीं दूसरा रिसेप्शन दिल्ली में होगा. उधर, शादी से पहले प्र‍ियंका के मुंबई वाले घर पर खास सजावट की गई है. पूरे घर को लाइटों से सजाया गया है. ये साल बॉलीवुड में शादियों के लिए भी जाना जाएगा.

Advertisement
Advertisement