ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा 2 दिसंबर को जोधपुर के उम्मेद भवन में निक जोनस से शादी करेंगी. वेडिंग में सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल होंगे. करीबन 80 लोगों की मौजूदगी में शादी संपन्न होगी. शाही शादी में आए मेहमानों को प्रियंका-निक खास तोहफा देंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल मेहमानों को स्पेशल पर्सनलाइज्ड चांदी के सिक्के देगा. सिक्के के एक तरफ NP लिखा होगा और दूसरी तरफ भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की आकृति बनी होगी. मेहमानों को जाते वक्त ये खास हैंडक्राफ्ट गिफ्ट दिया जाएगा.
Advertisement

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अभी तक शादी की तारीख को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन मीडिया में उनकी ग्रैंड वेडिंग से जुड़ी तमाम खबरें सामने आ रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, वेडिंग दो रीति रिवाजों से होगी. 2 दिसंबर को हिंदू और 3 तारीख को क्रिश्चियन वेडिंग होगी.
निक के परिवारवालों के भारत आने का सिलसिला जारी है. 29 नवंबर से शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन 5 दिनों के लिए उम्मेद भवन पूरी तरह से बुक हो चुका है. खबरें हैं कि प्रियंका-निक शादी की रस्मों की शुरुआत एक छोटी सी पूजा से करेंगे. ये पूजा 28 नवंबर को होगी.
शादी के बाद दो रिसेप्शन देंगे. पहला रिसेप्शन फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए मुंबई में होगा. वहीं दूसरा रिसेप्शन दिल्ली में होगा. उधर, शादी से पहले प्रियंका के मुंबई वाले घर पर खास सजावट की गई है. पूरे घर को लाइटों से सजाया गया है. ये साल बॉलीवुड में शादियों के लिए भी जाना जाएगा.