सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली कंट्रोवर्सियल मॉडल पूनम पांडे इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में पद्मावत पर उनके एक ट्वीट पर चर्चा शुरू ही थी की अब एक बेहद बोल्ड वीडियो की वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. पूनम ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने अपने फैंस को डेनिम जैकेट पहनने की सलाह दी.
लेकिन पूनम पांडे की सीख फैंस को पसंद नहीं आई. कुछ ने बोल्ड वीडियो की वजह से पूनम को ट्रोल करना शुरू कर दिया तो कुछ ने उन्हें दूसरी सलाह भी दी. एक ट्विटर यूजर ने कहा, पूनम हमें सलाह देने से अच्छा है पहले अपना मोबाइल फोन बदल डालो. अब तो इसके कई लेटेस्ट वर्जन आ चुके हैं.

पद्मावत पर ट्वीट की वजह से हो चुकी हैं ट्रोल
पिछले दिनों पूनम ‘पद्मावत’ पर ट्वीट करने के चलते काफी ट्रोल हुईं थीं. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था, ‘आज पद्मावत देखने जा रही हूं, टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में इसका टास्क होना चाहिए.’इसके बाद उनके फैंस ने जमकर पूनम को ट्रोल किया. बता दें पूनम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर ही कई तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.
हाँ हाँ जाओ ज़रूर जाओ लेकिन तुम कोई मूवी में काम मत करना क्योंकि तुमको एक्टिंग नहीं आती
— Bruce Lee (@SunnySP_9) January 27, 2018
Khatron ke khiladi ka ehsas karna ho toh aao #jaipur #Padmavati dekhne
— CA Prateek Agarwal (@prateekagarw) January 25, 2018