करीना कपूर खान और सैफ अली खान के रिश्ते को लगभग एक दशक हो गया है. हाल ही में करीना ने एक इंटरव्यू में कहा कि लोगों ने मुझे सैफ से शादी ना करने की चेतावनी दी थी.
करीना ने अखबार से इंटरव्यू में अपने करियर, प्रेग्नेंसी और शादी के बारे में खुलकर बात की. सैफ से शादी के बारे में बात करते हुए बेबो ने कहा, 'सालों पहले जब मैंने सैफ के साथ लिव-इन में रहने का फैसला किया था तब लोगों नें मुझे ऐसा करने से मना किया था. फिर मुझे शादी करने से मना किया गया. लेकिन मैं अपने फैसले से पीछे नहीं हटी. अब जब मैं मां बनने वाली हूं तो मुझे पता है लोग तरह-तरह के टैग लगाएंगे लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे किसी चीज ने काम करने से नहीं रोका है और मुझे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करना आता है.'
करीना के ये लुक आपको भी प्रेग्नेंसी में बनाएंगे फैशनबेल...
करीना से जब पूछा गया कि क्या मां बनने के बाद वो ब्रेक लेंगी. इस पर उन्होंने कहा, 'मैं काम करती रहूंगी और हॉलीडे भी लेती रहूंगी. कुछ बदलने वाला नहीं है. अभी तो मैं फिल्मों के स्क्रिप्ट पढ़ रही हूं. लोग मेरी डिलीवरी के बाद के डेट को लॉक करना चाहते हैं. लोगों ने कहा था कि शादी के बाद मुझे काम कम मिलेगा लेकिन शादी के बाद तो मैं और काम कर रही हूं. सैफ हमेशा कहते हैं, शादी के बाद तुम ज्यादा काम कर रही हो, बेबी होने के बाद भी सब ऐसा ही रहेगा.'
करीना कपूर खान ने शुरू की 'वीरे दी वेडिंग' की तैयारी
प्रेग्नेंसी के बारे में बेबो ने कहा, 'ये बहुत नॉर्मल है. मुझसे ज्यादा मेरे आस-पास के लोग बदल गए हैं. लोग मुझसे पूछते हैं आप कैसे तैयारी कर रही हैं. मेरी तैयारी बस यही है कि मैं 500 लोगों की बात ना सुनूं और अपने मन का करूं.'