हर साल की तरह इस बार भी सिने प्रेमियों को ऑस्कर अवॉर्ड्स की घोषणा का बेसब्री से इंतजार है. सैकड़ों फिल्मों में साल की सबसे बेहतरीन फिल्म और परफॉर्मेंस को ऑस्कर के लिए चुना जाता है. मगर कई बार ऐसा भी देखने को मिला है कि फिल्म प्रशंसक एकेडमी ऑवार्ड की जजमेंट से माखुश नजर आए. दरअसल, कई बार ऐसे आरोप सामने आए हैं जब लोगों ने माना कि ऐसी फिल्मों और परफॉर्मेंस को अवॉर्ड मिला जो उसके हकदार ही नहीं थे.
ऑस्कर अवॉर्ड के इतिहास की ऐसी ही पांच विनिंग फिल्मों और परफॉर्मेंस के बारे में बता रहे हैं जिस पर फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों ने नाखुशी जाहिर की.
#1. सुसाइड स्क्वाड : 2016 में आई इस सुपरहीरो फिल्म ने बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल के लिए ऑस्कर जीता था. लोगों का मानना था कि इससे पहले बहुत सारी सुपरहीरो बेस्ड फिल्में आईं जो बहुत बेहतरीन फ़िल्में थीं और ऑस्कर की दावेदार भी लेकिन उन्हें अवॉर्ड नहीं दिया गया.
ऑस्कर के लिए नामित इन 5 भारतीय फिल्मों पर हो चुका है विवाद
#2. फॉरेस्ट गंप : ये फिल्म 1994 में रिलीज हुई थीं और इसे ऑस्कर द्वारा साल की सबसे बेहतरीन फिल्म के लिए चुना गया था. 1994 में ही फ्रेंक डेराबान्ट की फिल्म Shawshank Redemption भी रिलीज हुई थी. कई लोगों ने इस फिल्म को ऑस्कर ना दिए जाने को लेकर नाराजगी जताई थी. क्रिटिक द्वारा इस फिल्म को अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है. फिल्म में टिम रॉबिंस और मॉर्गन फ्रीमैन मुख्य भूमिका में थे.
#3. शेक्सपियर इन लव: इस फिल्म को 1998 की बेस्ट फिल्म के लिए चुना गया था. कई सारे लोगों को जजमेंट पसंद नहीं आया था. लोगों के मुताबिक सेविंग प्राइवेट रयान को साल की बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिलना चाहिए था. हालांकि सेविंग प्राइवेट रयान फिल्म के निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग को श्रेष्ठ निर्देशक के ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया था.
इस ऑस्कर विजेता ने टीनेजर ब्वॉय से की थी संबंध बनाने की कोशिश
#4. क्रैश : इस फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा ऑस्कर के लिए चुनी गई अब तक की सबसे कम डिजर्विंग फिल्म माना जाता है. इसे ऑस्कर द्वारा की गई सबसे बड़ी गलती भी माना जाता है. फिल्म समीक्षकों की प्रतिक्रियाओं के मुताबिक उसी साल रिलीज हुई फिल्म ब्रोकबैक माउंटेन को साल की सबसे बेहतरीन फिल्म के रूप में चुना जाना चाहिए था. इसका निर्देशन फिल्म लाइफ ऑफ पाई के निर्देशक एंग ली ने किया था. फिल्म गे कपल की लव स्टोरी पर आधारित थी.
#5. अ ब्यूटिफुल माइंड: ये फिल्म अमेरिका के आसाधारण गणितज्ञ जॉन नैश के जीवन पर आधारित थी. फिल्म में जॉन नैश की भूमिका रसल क्रोव ने निभाई थी. फिल्म को क्रिटिक द्वारा काफी सराहा गया था और ऑस्कर ने साल की बेस्ट फिल्म के लिए चुना था. बता दें कि उसी साल रिलीज हुई नॉवेल लॉर्ड ऑफ रिंग पर आधारित फिल्म फेलोशिप ऑफ द रिंग को भी काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म को साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का प्रबल दावेदार माना जा रहा था मगर ऑस्कर द्वारा ये अवार्ड अ ब्यूटिफुल माइंड को दिया गया.