बॉलीवुड, हॉलीवुड हो या कोई भी सिनेमा, अक्सर हमें एक जैसी स्टोरीलाइन पर कई फिल्में देखने को मिलती हैं. सिर्फ कहानी का ताना-बाना अलग ढंग से बुना जाता है. लेकिन अंत में ऐसी फिल्मों का सार एक ही पाया जाता है. सबसे बड़े इंटरनेशनल अवॉर्ड ऑस्कर में खिताब पाने वाली फिल्मों पर गौर करने पर पता चलता है कि ज्यादातर फिल्मों की स्टोरीलाइन एक जैसी रही है. एक ट्विटर यूजर्स ने लिखा कि ऑस्कर जीतने वाली फिल्मों की कहानी एक नाखुश इंसान के आसपास घूमती है जो अपने सपनों को हासिल करने के लिए हर किसी को ठेस पहुंचाता है.
कितनी ही ऐसी फिल्में होती हैं जहां हीरो अपनी परेशानियों से जूझ रहा होता है. फिर हीरोइन उसकी जिंदगी में आती है और हीरो की जिंदगी बेहतर बना देती है. बॉलीवुड में भी कई फिल्में हमें सालों पुरानी खिसी-पिटी स्टोरीलाइन पर देखने को मिलती है. लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी तब होती है जब बी-टाउन के ए-लिस्टेड एक्टर्स ऐसी फिल्मों में दिखाई देते हैं. आजकल हॉलीवुड फिल्मों में पाए जाने वाले ऐसे कंटेंट की ट्विटर पर यूजर्स जमकर आलोचना कर रहे हैं.
— howitzer of mercy 🌹🏴☠️ (@girlziplocked) January 10, 2018
— 🏴 Dr. Matt Lodder 🤓 (@mattlodder) January 9, 2018
90s: Every single one, very clearly, though in various ways. Dances with Wolves; Silence of the Lambs; Unforgiven; Schindler's list; Forrest Gump; Braveheart; English Patient; Titanic; Shakespeare in Love and American Beauty all fit this outline.
— 🏴 Dr. Matt Lodder 🤓 (@mattlodder) January 9, 2018
I am sick to death of the poor male protagonist losing his wife/child and spending the rest of the film chasing revenge/boozing/depressed etc (e.g. Shutter Island, Manchester by the Sea). DULL. Couldn't care less
— Claire Jones (@Claire_L_Jones) January 9, 2018
शाहरुख खान के साथ दिखा सुहाना का कूल अंदाज, देखें PHOTOSI'm ready for A: anything else and B: a movie about a guy embracing the work he actually needs to do and whatever journey that takes him on. https://t.co/qEEna1Cv0I
— Spiderverse 2018 (no Nazis!) (@Brasspistol) January 10, 2018
वैसे बॉलीवुड में भी शाहरुख खान, रणबीर कपूर जैसे सरीखे एक्टर्स हैं जिनकी फिल्मों में बार-बार रिपीटेटिव कंटेंट देखने को मिलता है. कई मूवीज में हमें ऐसा प्लॉट देखने को मिलता है जहां हीरो की जिंदगी हीरोइन के आने से बदल जाती है, दोनों में प्यार हो जाता है. फिर वे अलग हो जाते हैं और अंत में साथ आ जाते हैं.

रणबीर कपूर की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में एक्टर अपनी ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए किसी की भावनाओं की परवाह नहीं करता. अपने ड्रीम को हासिल करने के लिए रणवीर काफी सेल्फिश होते हैं. वह दीपिका से मिलते हैं, दोनों में प्यार होता है. लेकिन फिर वे अलग होते हैं. रणबीर अपने करियर को बनाने की जुगत में लगते हैं. लेकिन अंत में प्यार की जीत होती है और वे दोनों एकसाथ आ जाते हैं.
शाहरुख की बेटी बना रही हैं अपनी फेवरेट डिश, फोटो वायरल
वहीं पिछले साल आई शाहरुख खान की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' में शाहरुख अपना घर छोड़कर यूरोप में गाइड की भूमिका निभाते हैं. फिर अनुष्का उनकी जिंदगी में आती है. दोनों में काफी तकरार के बाद प्यार की पींगे बढ़ती हैं.

श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की 'आशिकी-2' में भी शराब की लत से जूझ रहे आदित्य की जिंदगी तब बदलती है जब श्रद्धा उनकी जिंदगी में आती है. बाद में दोनों में प्यार हो जाता है.