नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रिपोर्ट में कहा गया है कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग केस में सिलेक्टिव ट्रीटमेंट किया गया था. NCB ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जांच में कई खामियां पाई गईं हैं. इसके साथ ही करीब 7 से 8 अधिकारियों और कर्मचारियों पर सतर्कता संबंधी मुद्दों को लेकर आरोप लगाया गया है. इसमें वे लोग शामिल हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिनियुक्ति पूरी कर ली है और अपने होम कैडर में लौट गए हैं.
रिपोर्ट में अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है, जिनमें ब्यूरो के अधिकारी भी शामिल हैं. जांच के दौरान 65 लोगों के बयान दर्ज किए गए. इसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू की गई.
एनसीबी की रिपोर्ट में कहा गया है कि समीर वानखेड़े ब्यूरो के मुंबई क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक थे, जब आर्यन खान के खिलाफ सभी आरोप हटा दिए गए थे.
क्या था मामला?
आर्यन को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज के ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) यानी एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. अक्टूबर 2021 में आर्यन की गिरफ्तारी (Aryan Khan Arrest) के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. कोर्ट में कई सुनवाईयां हुईं और काफी मुश्किलों के बाद आर्यन खान को बेल मिली थी.
गौरी ने की थी आर्यन की गिरफ्तारी पर बात
हाल ही में गौरी खान करण जौहर के शो कॉफी विद करण 7 में पहुंची थीं. इस दौरान गौरी ने पहली बार आर्यन खान की गिरफ्तारी पर बात की. उन्होंने कहा, 'जिससे हम गुजरे हैं उससे बुरा कुछ नहीं हो सकता है. लेकिन एक परिवार के रूप में हम साथ जहां खड़े हैं, मैं कह सकती हूं कि हम सभी अच्छे स्पेस में हैं. हम एक दूसरे से मिलने वाले प्यार को महसूस करते हैं. हमारे दोस्त, और बहुत सारे लोग जिन्हें हम नहीं जानते, ढेरों मैसेज हमें मिले और बहुत सारा प्यार हमें मिला.
ये भी देखें