आदित्य चोपड़ा ने 'बेफिक्रे' से कई साल बाद डायरेक्शन में वापसी की थी. रणवीर सिंह और वाणी कपूर को लेकर बनाई गई इस फिल्म के गाने 'नशे सी चढ़ गई' ने यूट्यूब पर एक रिकॉर्ड बनाया है.
'बेफिक्रे' की शुरूआत में आने वाला यह गाना यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला हिंदी गाना बन गया है. इसे 230 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. 'बेफिक्रे' फिल्म के लिए बनाए गए ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी गई है.
देखें ट्वीट -
It’s 🙌an EPIC milestone! #NasheSiMostViewedHindiSong - https://t.co/UntOzJ5Fqc pic.twitter.com/ZJQXpDVC1W
— #Befikre (@befikrethefilm) May 5, 2017
वहीं रणवीर सिंह ने भी ये जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है -
The most viewed Hindi song of all time on Youtube! Amazing ! #NasheSiMostViewedHindiSong pic.twitter.com/CPr4Vs1dI2
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) May 5, 2017
बता दें कि इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया था. इसे कंपोज किया था विशाल-शेखर की जोड़ी ने. हालांकि ऐसी खबरें भी थीं कि इसे एक जापानी एनिमेटेड फिल्म Junjuo Romantica के एक ट्रैक से कॉपी किया गया था.
हिट नहीं रही थी फिल्म
आदित्य चोपड़ा ने करीब आठ साल बाद निर्देशन की बागडोर संभाली थी. 'बेफिक्रे' का प्रमोशन भी इस तरह किया गया था, जैसा आज तक किसी बॉलीवुड फिल्म का नहीं हुआ था. फिल्म में भरपूर किस और बेडसीन थे. बावजूद इसके यह अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाई थी.