अभिनेत्री-फिल्मकार नंदिता दास का कहना है कि वह फिल्म 'मंटो' को पाकिस्तान में जल्द रिलीज कराने की दिशा में काम कर रही हैं. नंदिता ने एक इंटरव्यू में कहा, "जब बॉलीवुड की हर फिल्म पाकिस्तान में रिलीज होती है, फिर मंटो क्यों नहीं. आखिरकार वो एक ऐसे लेखक हैं जो दोनों देशों से जुड़े हैं. उन्होंने कहा, मैं मानती हूं... मंटो एक ऐसे इंसान हैं जो भारत पाकिस्तान के रिश्तों में सुधार लाने की कोशिश करते रहे."
I pick up a pen when my sensibility is hurt.... pic.twitter.com/iAmHkTvBro
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) August 25, 2018
नंदिता कहती हैं, "मंटो को मुंबई शहर बहुत पसंद था, वहीं उन्होंने अपने बेहतरीन लेख लाहौर में लिखे हैं. मुझे लगता है कि पाकिस्तान में इस फिल्म को जरूर रिलीज होना चाहिए." वहां भी इस फिल्म को लोग जरूर देखना चाहते हैं.
एचपी स्टूडियोज, फिल्मस्टॉक और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स द्वारा सह-निर्मित यह फिल्म लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर आधारित है. फिल्म में मंटो का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाया है. उनकी पत्नी की भूमिका में रसिका दुग्गल हैं. इसमें ताहिर राज भसीन, ऋषि कपूर और दिव्या दत्ता जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
कौन हैं मंटो ?
मंटो उर्दू के लेखक-पत्रकार थे. उनका जन्म 11 मई 1912 को अविभाजित भारत में हुआ था. बू, खोल दो, ठंडा गोश्त और चर्चित टोबा टेक सिंह जैसी कहानियों के लिए मंटो याद किए जाते हैं. कहानियों में अश्लीलता के आरोप की वजह से मंटो को मुकदमे भी झेलने पड़े थे. मंटो काफी दिन मुंबई रहे और पाकिस्तान बनने के बाद वहीं चले गए. मंटो ज्यादा दिन नहीं जिए, 1955 में उनका निधन हो गया.