scorecardresearch
 

सामने आया ईशा अंबानी की शाही शादी का कार्ड, देखें पहली झलक

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड प्रमुख मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शाही शादी 12 द‍िसंबर को होने जा रही है. ईशा की शादी का रॉयल वेड‍िंग कार्ड सामने आ गया है.

Advertisement
X
आनंद पीरामल, ईशा अंबानी
आनंद पीरामल, ईशा अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड प्रमुख मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शाही शादी 12 द‍िसंबर को होने जा रही है. इस शादी की हर छोटी-बड़ी चीज का इंतजाम खास अंदाज में किया जा रहा है. ईशा और आनंद पीरामल की शादी के कार्ड की पहली झलक सामने आ गई है. ये कार्ड सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है.

View this post on Instagram

Here is the first glimpse of the beautiful invite for Isha and Anand’s wedding. Blessings of Gayatri Maa. @umang_mrp 😍 Ain't it beautiful . . #ishaambani #anandpiramal #ambaniwedding #ambani #nitaambani #jio #reliance #mukeshambani #indianwedding #Bigfatindianwedding #weddingsutra #wedmegood #shaadi #udaipur

A post shared by Umang Revari (@umang_mrp) on

ईशा की शादी का कार्ड देखने में शाही लग रहा है. प‍िंक और गोल्डन बॉक्स में बनाए गए इस कार्ड को चार बॉक्स में बांटा गया है. वीड‍ियो के मुताब‍िक बॉक्स के पहले ह‍िस्से में मां गायत्री देवी की फोटो को रखा गया है.

Advertisement

बता दें प‍िछले दिनों अंबानी पर‍िवार ने मीड‍िया को जानकारी देते हुए बताया था कि शादी की रस्में मुंबई स्थित अंबानी पर‍िवार के रेजीडेंस में होगीं. बेटी की शादी से जुड़ी जानकारी साझा करने से पहले अंबानी पर‍िवार स‍िद्ध‍िव‍िनायक मंद‍िर में ईशा की शादी का कार्ड देने गए थे. भगवान का आशीर्वाद लेने के साथ ही शादी की तैयार‍ियां शुरू हो गई हैं. 

र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक शादी की सभी रस्में भारतीय परंपरा के ह‍िसाब से होंगी. शादी के एक हफ्ते पहले अंबानी और पीरामल पर‍िवार सभी फैमिली मेंबर और खास दोस्तों के लिए एक खास ड‍िनर पार्टी का आयोजन करेगा. इस पार्टी के लिए उदयपुर की लोकेशन को चुना गया है. ड‍िनर पार्टी के थीम में राजस्थान कल्चर को ध्यान में रखकर तैयार‍ियां की जाएंगी.

Advertisement
Advertisement