रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड प्रमुख मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शाही शादी 12 दिसंबर को होने जा रही है. इस शादी की हर छोटी-बड़ी चीज का इंतजाम खास अंदाज में किया जा रहा है. ईशा और आनंद पीरामल की शादी के कार्ड की पहली झलक सामने आ गई है. ये कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
ईशा की शादी का कार्ड देखने में शाही लग रहा है. पिंक और गोल्डन बॉक्स में बनाए गए इस कार्ड को चार बॉक्स में बांटा गया है. वीडियो के मुताबिक बॉक्स के पहले हिस्से में मां गायत्री देवी की फोटो को रखा गया है.
बता दें पिछले दिनों अंबानी परिवार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया था कि शादी की रस्में मुंबई स्थित अंबानी परिवार के रेजीडेंस में होगीं. बेटी की शादी से जुड़ी जानकारी साझा करने से पहले अंबानी परिवार सिद्धिविनायक मंदिर में ईशा की शादी का कार्ड देने गए थे. भगवान का आशीर्वाद लेने के साथ ही शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी की सभी रस्में भारतीय परंपरा के हिसाब से होंगी. शादी के एक हफ्ते पहले अंबानी और पीरामल परिवार सभी फैमिली मेंबर और खास दोस्तों के लिए एक खास डिनर पार्टी का आयोजन करेगा. इस पार्टी के लिए उदयपुर की लोकेशन को चुना गया है. डिनर पार्टी के थीम में राजस्थान कल्चर को ध्यान में रखकर तैयारियां की जाएंगी.