बॉलीवुड में कभी अपनी बोल्डनेस से तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत इन दिनों पेरिस के एक रीयल एस्टेट बिजनेसमैन सिरेल ऑग्जनफैन्स को डेट कर रही हैं. खबरों की मानें तो सिरेल ऑग्जनफैन्स और मल्लिका की एक दूसरे से मुलाकात कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई.
मल्लिका ने इन दिनों इनके प्यार में किस हद तक दिवानी हो गईं हैं इसका अंदाजा हाल ही में ट्विटर पर किए गए एक पोस्ट से लगाया जा सकता है जिसमें उन्होंने कहा है, 'प्यार दुनिया का सबसे अच्छा एहसास है.'
To be in love is the best feeling in the world:) 💑❤️❤️ https://t.co/eOQnTGiLdd
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) March 17, 2016
खबरों की मानें तो इस बार वैलेंटाइन डे पर सिरेल ने मल्लिका को एक लक्जरी कार सहित कई गिफ्ट दिए जिससे मल्लिका की खुशी का ठिकाना नहीं था. बता दें कि मल्लिका जल्द ही डेनियल ली द्वारा निर्देशित हॉलीवुड की फिल्म 'द लास्ट टॉम्ब' में नजर आएंगी.