मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ बिकिनी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. तस्वीरों में मलाइका पानी के अंदर नजर आ रही हैं. उन्होंने चार तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है.
Summer lovin...take me backkk #fridayflashback #sun#sea#surf
उनकी तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट किया- एक मां बिकिनी पहन कर इंस्टा पर तस्वीर कैसे शेयर कर सकती है. किसी यूजर ने चीप तो किसी ने लिखा कि टीनएजर की तरह बर्ताव न करें. किसी ने सही से कपड़े पहनने की सलाह दे डाली तो किसी ने लिखा कि शक्ल देख अपनी.
सोशल मीडिया पर कोई भी सेलेब ट्रोल होने से नहीं बचा है. कोई जवाब दे देता है तो कोई चुप रहना ही सही मानता है. ट्रोलिंग के बारे में सोनाक्षी सिन्हा ने आईएनएस को इंटरव्यू में कहा था- मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता. मुझे इससे उबरने की जरूरत नहीं है.