बिग बॉस में माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा की जोड़ी ने सभी का दिल जीता. लेकिन अब माहिरा शर्मा ने पारस को छोड़कर बना ली है किसी और के साथ जोड़ी. माहिरा चंडीगढ़ और मोहाली में निक के साथ रोमांस करती नज़र आएंगी. असल में माहिरा एक म्यूजिक विडियो में नजर आएंगी जिसका नाम है होश. इसमें उनकी जोड़ी बनी है सिंगर निक के साथ. ये म्यूजिक एलबम 18 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है.
अपकमिंग म्यूजिक वीडियो पर क्या बोलीं माहिरा?
माहिरा ने बताया- मैं पारस के आलावा किसी और के साथ अगर म्यूजिक वीडियो करूं तो फैंस बहुत चिढ़ जाते हैं. लेकिन निक ने साथ जोड़ी को लोग पसंद कर रहे हैं और सपोर्ट कर रहे हैं. पारस के साथ जल्द ही मैं दोबारा काम करूंगी. हो सकता है कि आगे देखने को मिले पारस-माहिरा और निक का लव ट्राएंगल.
View this post on Instagram
माहिरा और निक ने आजतक से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया किइस म्यूजिक वीडियो में स्पेशल ये है कि ये एक सैड लव स्टोरी है. जो कि एक रियल लव स्टोरी पर आधारित है और इसमें दोनों का करैक्टर भी बहुत अलग है जो उन्होंने इससे पहले कभी नहीं किया.
सीरियल कुमकुम के 18 साल पूरे, फिर पुराने अंदाज में नजर आईं जूही परमार
View this post on Instagram
माहिरा ने आगे कहा- ये म्यूजिक वीडियो हमने चंडीगढ़ में शूट किया है और क्योंकि लॉकडाउन में शूट किया है इसलिए पूरी सेफ्टी का ध्यान रखा गया था. ये ऐसा रोमांस है जो दूर दूर रहकर किया है हमने, अब तो रोमांस में भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना पड़ता है.
मिस्टर इंडिया बनकर चीन से लड़ना चाहती है बच्ची, शेखर कपूर ने दिया मजेदार जवाब
वैसे आपको बता दें कि इस म्यूजिक विडियो में माहिरा पंजाबी कुड़ी बनी हैं और इसमें दोनों ने दिखाया है प्यार का दर्द. माहिरा फिलहाल चंडीगढ़ में ही हैं और उनका मुंबई आने का कोई प्लान नहीं है.