पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की बॉन्डिंग को बिग बॉस के घर से ही काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस को पारस और माहिरा की दोस्ती अच्छी लगती है. अब दोनों का साथ में एक सॉन्ग रिलीज हुआ है. गाने के बोल हैं हैशटैग लव सोनिए. इस गाने में पारस और माहिरा की बॉन्डिंग जबरदस्त है.
पारस-माहिरा की जबरदस्त केमिस्ट्री
गाने में लॉकडाउन के दौरान उभरते प्यार को दिखाया गया है. पारस और माहिरा वीडियो कॉल्स के जरिए एक-दूसरे से कनेक्ट होते हैं. गाने में अगल-अलग होते हुए भी दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग दिखती है. दोनों के इस म्यूजिक वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने को मीत ब्रोस ने बनाया है. लिरिक्स Mellow D के हैं.
मालूम हो कि ये पहली बार नहीं है जब पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा साथ में किसी म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आए हैं. इससे पहले दोनों ने सिंगर दर्शन रावल के गाने बारिश के म्यूजिक वीडियो में साथ काम किया था. इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री फैन्स को काफी पसंद आई थी. इस वीडियो के चर्चे भी खूब हुए थे.
यहां देखें सॉन्ग...
हिना खान ने घर पर फेस मास्क बना पापा पर किया एक्सपेरिमेंट, Video
जब असली ठग नटवरलाल की वजह से खतरे में थी बिग बी की फिल्म, बदलना पड़ा नाम
बिग बॉस 13 की बात करें तो घर में शुरुआत से पारस और माहिरा की दोस्ती देखने को मिली. अक्सर बिग बॉस में देखने को मिलता है कि जो शुरुआत में दोस्त होते हैं वो आखिर तक आते-आते अलग हो जाते हैं, जैसा कि आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच देखने को मिला. लेकिन पारस और माहिरा की दोस्ती आखिर तक चली और आज भी कायम है. दोनों हर वक्त साथ रहते थे. शुरू से लेकर आखिर तक दोनों के बीच अच्छा रिश्ता रहा. घर से निकलने के बाद भी दोनों की बॉन्डिंग बरकरार है.