scorecardresearch
 

Bigg Boss 13: माहिरा के एविक्शन पर उनकी मां का शॉकिंग रिएक्शन, बताया सच

Bigg Boss 13: इस हफ्ते पूरा घर नॉमिनेट हुआ है. दूसरी तरफ, माहिरा शर्मा के मिडनाइट एविक्शन की खबरें ट्रेंड में हैं. इन खबरों पर अब माहिरा की मां ने रिएक्ट किया है.

Advertisement
X
Bigg Boss 13: माहिरा शर्मा
Bigg Boss 13: माहिरा शर्मा

बिग बॉस फैनक्लब पर पिछले दो दिनों से एक शॉकिंग खबर ट्रेंड कर रही है. वो ये कि बिग बॉस कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा को 19वें हफ्ते में मिडनाइट एविक्शन में एलिमिनेट कर दिया गया है. हालांकि शो में अभी तक ऐसा कुछ नहीं दिखाया गया है. एविक्शन की इन खबरों पर अब माहिरा शर्मा की मां ने रिएक्ट किया है.

माहिरा के एविक्शन पर क्या बोलीं उनकी मां?

माहिरा की मां ने स्पॉटबॉय से खास बातचीत में बेटी के एविक्शन की खबरों पर हैरानी जताई है. माहिरा की मां ने कहा- आप क्या बात कर रहे हो? जब मैंने माहिरा के एविक्शन की बात सुनी तो मैंने कलर्स चैनल को फोन किया. चैनल ने इन खबरों को गलत बताया है. उन्होंने तो मुझे माहिरा के लिए कम से कम 1 हफ्ते के कपड़े भेजने को कहा है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि माहिरा शो से बाहर हो रही है.

Advertisement

बिग बॉस खत्म होने के बाद आएगा शहनाज का स्वयंवर? सिद्धार्थ शुक्ला ढूंढेंगे दूल्हा

मालूम हो, इस हफ्ते पूरा घर नॉमिनेट हुआ है. आरती सिंह और माहिरा शर्मा में से कोई एक एविक्ट हो सकता है. अब माहिरा शर्मा की मां की बात सुनकर साफ लगता है कि एक्ट्रेस के मिडनाइट एविक्शन की सभी खबरें झूठी हैं.

View this post on Instagram

Say what 🖤

A post shared by Mahira Sharma (mau) ماهرة (@officialmahirasharma) on

दूसरी तरफ, जब माहिरा की मां से उनकी बेटी और पारस की नजदीकियों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- पारस और माहिरा दोस्त हैं. मुझे मेरी बेटी पर विश्वास है. जब मेरा बेटा घर के अंदर गया और 5 दिनों बाद वापस लौटा तो उसने मुझे भरोसा दिलाते हुए कहा कि दोनों के बीच कुछ नहीं चल रहा है. माहिरा का फोकस अभी सिर्फ अपने करियर पर है. वो अपनी आइडल करीना कपूर खान को फॉलो करेगी और 32 की उम्र में शादी करेगी.

Bigg Boss 13: अरहान की फैमिली को भेजा गया नोटिस! रश्मि के घर रहने का आरोप

पारस की गर्लफ्रेंड के लिए दिखाई सहानुभूति

पारस की गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी के बारे में बोलते हुए माहिरा की मां ने कहा- मुझे उनके लिए बुरा लगता है. अकांक्षा की जिंदगी में आई इस परिस्थिति के लिए मेरी बेटी जिम्मेदार नहीं है. अगर पारस उनके बारे में तरह गलत बातें करता है, तो ये समझना मुश्किल नहीं है कि वो किस हालात से गुजर रही होंगी. बता दें, पारस ने शो में कई बार अकांक्षा के लिए नेगेटिव बातें की हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement