बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित 90s के दशक में धक धक गर्ल के नाम से जानी जाती थीं और इस दौर में सलमान खान की इमेज एक चॉकलेटी हीरो वाली बन गई थी. दोनों की जोड़ी फिल्म हम आप के हैं कौन में नजर आई और मशहूर हो गई. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया गया था और आज भी पसंद किया जाता है. फिल्म बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शुमार की जाती है. माधुरी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि फिल्म के सेट पर सलमान खान संग उनकी बॉन्डिंग कैसी थी.
माधुरी दीक्षित ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान बताया कि फिल्म में जो उनका निशा का रोल उनकी असल जिंदगी से भी मेल खाता था. मुझे सिर्फ वैसी ही एक्टिंग करनी थी जैसी मैं असल जिंदगी में हूं. फिल्म की शूटिंग करना मजेदार था. फिल्म में जब हम शूटिंग कर रहे थे तो लग रहा था कि हम पिकनिक कर रहे हैं. फिल्म में सलमान और उनके बीच क जो केमिस्ट्री दिखाई गई वही फिल्म का केंद्र बनी. इसके बारे में बात करते हुए माधुरी ने कहा कि फिल्म में सलमान खान और मेरे बीच की नोकझोंक काफी क्यूट थी और इसलिए लोगों ने इसे ज्यादा पसंद किया.
23 साल पहले मुंबई लोकल ट्रेन से सफर करते थे सोनू सूद, सामने आई पुरानी तस्वीर
लॉकडाउन में कैसे बोरियत को दूर भगाएं? आशा नेगी के पांच सुझाव
बता दें कि माधुरी और सलमान ने 4 फिल्मों में एक साथ काम किया. इसमें साजन, दिल तेरा आशिक, हम आपके हैं कौन और हम तुम्हारे हैं सनम जैसी फिल्में शामिल हैं. जहां साजन फिल्म में संजय दत्त ने भी स्क्रीन शेयर की थी वहीं हम तुम्हारे हैं सनम फिल्म में शाहरुख खान शामिल थे. माधुरी ने अपने करियर में सबसे ज्यादा फिल्में अनिल कपूर के साथ की हैं. इन फिल्मों में राजकुमार, बेटा, जिंदगी एक जुआ, राम लखन, परिंदा और पुकार जैसी फिल्में शामिल हैं.
अनिल कपूर संग की सबसे ज्यादा फिल्में
उन्होंने अनिल कपूर संग काम करने के बारे में बात करते हुए कहा- हम लोग सिर्फ काम पर काम किए जा रहे थे. मैं हर फिल्म को पूरी संवेदनशीलता के साथ करती थी. तेजाब सफल साबित हुई. इसी फिल्म से मैंने अपनी पहली सफलता का स्वाद चखा.