scorecardresearch
 

सलमान खान की एक्ट्रेस ने शेयर की 2008 की तस्वीर, फैन्स ने की तारीफ

जरीन खान तस्वीर में काफी खुश लग रही हैं. जरीन के द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर साल 2008 की है. इसमें उनका लुक भी बिल्कुल अलग लग रहा है. जरीन ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- केवल स्माइल ही निरंतर जारी है.

Advertisement
X
जरीन खान
जरीन खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान इन दिनों अपने घर में हैं और नई-नई तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं. लेकिन अभी जरीन अपनी एक पुराने तस्वीर के चलते चर्चा में हैं. जरीन की इस तस्वीर को उनके फैन्स काफी पसंद भी कर रहे हैं और ये इंस्टाग्राम पर वायरल भी हो रही है. 

जरीन खान तस्वीर में काफी खुश लग रही हैं. जरीन के द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर साल 2008 की है. इसमें उनका लुक भी बिल्कुल अलग लग रहा है. जरीन ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'केवल स्माइल ही निरंतर जारी है.' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

The only constant is tht SMILE 😁 #Throwback #2008 #SimplerTimes #Nostalgia #ZareenKhan

A post shared by Zareen Khan 🦄🌈✨👼🏻 (@zareenkhan) on

इससे पहले जरीन खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में जरीन खान हाथ पर मेहंदी लगाती नजर आ रही हैं. जरीन के लिए अपने हाथ में खुद मेहंदी लगाना काफी मुश्किल भी था और वह मेहंदी का डिजाइन भी फोन में से देखकर लगा रही हैं. जरीन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'ईद की तैयारियां.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Eid preps ✨ #AboutLastNight #BeingAtmanirbhar #EidMubarak #ZareenKhan

A post shared by Zareen Khan 🦄🌈✨👼🏻 (@zareenkhan) on

Advertisement

जरीन खान ने साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म वीर से अपने करियर की शुरुआत की थी. वीर में जरीन के साथ सुपरस्टार सलमान खान ने काम किया था. इसके बाद जरीन ने हाउसफुल 2 जैसी सुपरहिट फिल्म में भी काम किया. जरीन ने हिंदी के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है.

Advertisement
Advertisement