scorecardresearch
 

लॉकडाउन के बीच दुबई में फिर से रिलीज होगी एक्टर दुलकर सलमान की ये फिल्म

लॉकडाउन के बीच सुनने में आ रहा है कि दुबई में साउथ एक्टर दुलकर सलमान की फिल्म कन्नुम कन्नुम कोलाइयाडिथाल को रि-रिलीज किया जाएगा. फिल्म फरवरी के महीने में रिलीज की गई थी.

Advertisement
X
एक्टर दिलकर सलमान
एक्टर दिलकर सलमान

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश और दुनियाभर की कई जगहों पर लॉकडाउन लागू है. इस वजह से तमाम चीजें बंद है. स्कूल, थिएटर, मॉल भी बंद कर दिए गए हैं. मगर रिपोर्ट्स की मानें तो अब जैसे-जैसे दुबई में स्थिति सामान्य हो रही है कई सारी चीजें खोली जा रही हैं. दुबई में कुछ जगहों पर थिएटर भी खोल दिए गए हैं. ऐसे में सुनने में आ रहा है कि दुबई में साउथ एक्टर दुलकर सलमान की फिल्म कन्नुम कन्नुम कोलाइयाडिथाल को रि-रिलीज किया जाएगा.

रिपर्ट्स की मानें तो लॉकडाउन की वजह से फिल्मों की शूटिंग दुबई में हो नहीं पा रही है. ऐसे में कुछ थियेटर्स पुरानी फिल्में दिखा रहे हैं. इनमें से ही एक फिल्म है दुलकर सलमान की Kannum Kannum Kollaiyadithaal. ये फिल्म 28 फरवरी, 2020 यानी लॉकडाउन के कुछ समय पहले ही रिलीज की गई थी. फिल्म की कास्ट में दुलकर सलमान के अलावा एक्ट्रेस रितु वर्मा, निरांजनी अगथियान, गौकम मेनन और रक्षन जैसे सितारे शामिल थे.

करिश्मा के साथ एथनिक लुक में नजर आईं करीना कपूर खान, फोटो वायरल

लॉकडाउन में हैरी पॉटर पढ़ रही हैं आलिया, रणबीर की बहन ने किया रिएक्ट

वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म का नाम कुरुप है. खबरों की मानें तो फिल्म में दुलकर सलमान एक गैंग्सटर का रोल प्ले करते नजर आएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि ये फिल्म दुलकर सलमान के करियर की सबसे ज्यादा बजट में बनी फिल्म है. फिल्म का बजट करीब 35 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. फिल्म की कहानी गैंग्सटर सुकुरामा कुरुप के इर्द गिर्द घूमती दिखाई गई है. फिल्म में उनके अपोजिट सोभिता दुलीपाला नजर आएंगी.

Advertisement

कुरुप को लेकर लोगों में उत्साह

फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं और दुलकर सलमान को इस नए अवतार में देखने के लिए बेकरार हैं. बता दें कि एक्टर बॉलीवुड फिल्मों में भी अपने अभिनय का परचम लहरा चुके हैं. फिल्म कारवां में वे मिथिला पार्कर के अपोजिट नजर आए थे. फिल्म में इरफान खान और अमाला भी अहम रोल में थे.

 

Advertisement
Advertisement