'रंग रसिया' फिल्म के विषय को लेकर उतनी बातें नहीं हो रही हैं, जितनी इस फिल्म की बोल्डनेस को लेकर हो रही है. केतन मेहता की राजा रवि वर्मा के जीवन पर बनी यह फिल्म आज रिलीज हो गई है. इसके साथ ही फिल्म का एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसमें नंदना सेन के तराशे हुए बदन को बखूबी दिखाया गया.
इस सीन में रणदीप हुड्डा उनके बदन को कैनवस पर उतार रहे हैं. खास यह कि इस सीन को सही फील देने के लिए नंदना ने बॉडी डबल का भी इस्तेमाल नहीं किया है. वे जो भी कर रही हैं, वे खुद कर रही हैं. शायद बॉलीवुड में ऐसा कर दिखाने की हिम्मत कोई और हीरोइन न ही दिखा सके. बेशक फिल्म सेक्स के आगे की बात करती है, लेकिन इसके वीडियो खूब वायरल हुए. हालांकि यहां जिस वीडियो की बात हो रही है उसे यूट्यूब से हटा लिया गया है.