scorecardresearch
 

सेक्‍सी सीन देना बड़ी जिम्मेदारी का काम है: नंदना सेन

'राजा रवि वर्मा' उपन्यास पर आधारित फिल्म 'रंग रसिया' में कामुक दृश्य देने वाली अभिनेत्री नंदना सेन मानती हैं कि ऐसे सीन फिल्‍माना एक बहुत बड़ी जिम्मदारी है. उन्होंने इनके लिए 'हां' कहने से पहले अपने माता-पिता से विचार-विमर्श किया था.

Advertisement
X
नंदना सेन
नंदना सेन

'राजा रवि वर्मा' उपन्यास पर आधारित फिल्म 'रंग रसिया' में कामुक दृश्य देने वाली अभिनेत्री नंदना सेन मानती हैं कि ऐसे सीन फिल्‍माना एक बहुत बड़ी जिम्मदारी है. उन्होंने इनके लिए 'हां' कहने से पहले अपने माता-पिता से विचार-विमर्श किया था.

रणदीप हुड्डा और नंदना सेन की मुख्य भूमिका वाली 'रंग रसिया' की रिलीज पिछले पांच वर्षों से अटकी हुई थी. अब यह सात नवंबर को रिलीज होगी, जिसमें रणदीप विख्यात चित्रकार राजा रवि वर्मा की भूमिका में नजर आएंगे.

नंदना कहती हैं कि अंग-प्रदर्शन एक जटिल मुद्दा है. उन्होंने कहा, 'यह एक ऐसी चीज है, जिसके बारे में एक व्यक्ति को बहुत सोचना पड़ता है. मैंने फिल्म का हिस्सा बनने से पहले इस पर अपने माता-पिता और परिवार से काफी देर तक विचार-विमर्श किया. जब एक कलाकार अंग-प्रदर्शन करने का फैसला लेता है, तो यह एक बड़ी जिम्मेदारी होती है. अगर नग्नता को खूबसूरती और सुरुचिपूर्ण तरीके से पेश किया जाए तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है.'

---इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement