scorecardresearch
 

राजा हिंदुस्तानी का वो लड़का जिसे कलयुग से मिला ब्रेक, साइड रोल्स कर जीता फैंस का दिल

फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर कुणाल खेमू को ब्रेक साल 1993 में आई नसीरुद्दीन शाह की फिल्म सर से मिला था. इसे बाद उन्हें आमिर खान की फिल्म राजा हिंदुस्तानी में नोटिस किया गया.

Advertisement
X
कुणाल खेमू (इंस्टाग्राम)
कुणाल खेमू (इंस्टाग्राम)

राजा हिंदुस्तानी में आमिर खान को उस्ताद कहकर बुलाने वाला वो छोटा लड़का, जो भाई मूवी में सुनील शेट्टी का छोटा भाई, या फिल्म हम हैं राही प्यार के में नजर आया नटखट लड़का, भले ही लोगों के बीच अपने नाम से ये लड़का उस समय पॉपुलर ना रहा हो मगर उस समय भी अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई थी. वही लड़का करीब एक दशक बाद कलयुग फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर नजर आया. नाम था कुणाल खेमू. फिल्म में उनकी एक्टिंग सराही गई और इसके बाद चल पड़ा एक्टर कुणाल खेमू का फिल्मी सफर.

कुणाल खेमू का जन्म 25 मई, 1983 को श्रीनगर में एक कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था. उनके दादा मोती लाल खेमू कश्मीरी प्लेराइटर थे और साहित्य में योगदान के लिए उन्हें साहित्य अकादमी और पद्मश्री से भी नवाजा गया था. कुणाल ने छोटी उम्र में ही एक्टिंग करनी शुरू कर दी थी. वे 4 साल की उम्र में सीरियल गुल गुलशन गुल्फाम में नजर आए थे.

Advertisement

गर्मी में सुनील लहरी को आई इसकी याद, एक्ट्रेस संग फोटो शेयर कर कहा- काश ऐसा हो पाता

पाताल लोक पर एक और विवाद, बीजेपी विधायक की शिकायत- अनुष्का शर्मा पर लगे रासुका

फिल्मों में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उन्हें ब्रेक साल 1993 में आई नसीरुद्दीन शाह की फिल्म सर से मिला था. इसे बाद उन्हें आमिर खान की फिल्म राजा हिंदुस्तानी में नोटिस किया गया. इसके अलावा वे भाई, तमन्ना, जख्म और हम हैं राही प्यार के में बाल कलाकार के तौर पर नजर आए. कुणाल को लीड एक्टर के तौर पर ब्रेक 2005 में आई फिल्म कलयुग से मिला. फिल्म में उनकी एक्टिंग को पसंद किया गया. इसके बाद ट्रैफिक सिग्नल, ढूंढते रह जाओगे और सुपरस्टार जैसी फिल्मों में वे लीड एक्टर के रूप में नजर तो आए मगर शायद पब्लिक ने उन्हें उस तरह से एक्सेप्ट नहीं किया.

लीड रोल्स में फ्लॉप मगर साइड रोल्स में हिट

धीरे-धीरे फिल्मों में सर्वाइव करने के लिए कुणाल ने साइड रोल्स करने शुरू किए. इनमें से अधिकतर कॉमिक रोल होते थे. और ऐसे रोल्स में दर्शक उन्हें पसंद करने लगे. लीड एक्टर के रोल में विफल कुणाल खेमू साइड एक्टर के रोल में सफल होते चले गए. लोग भी उनके साथ कनेक्ट होने लगे. गोलमाल, ढोल, गो गोवा गॉन, भाग जॉनी, पोस्टर बॉएज, सिंबा, कलंक और मलंग जैसी फिल्मों में वे नजर आए. मलंग में तो वे निगेटिव शेड में नजर आए. कुणाल अपनी एक्टिंग को हमेशा से एक्सप्लोर करते रहे हैं और यही कारण है कि वे इंडस्ट्री में सर्वाइव कर रहे हैं और उन्होंने कई सारी फ्लॉप्स के बाद भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है.

Advertisement
Advertisement