किसी समय टाइगर श्रॉफ के साथ व्हिसिल बजाने वाली कृति शैनन इन दिनों घमासान मुक्केबाजी की तैयारी कर रही हैं. फिल्म 'हीरोपंती' की यह सीधी-सादी बाला इन दिनों बॉक्सिंग ग्लव्स के साथ अच्छा-खासा समय बीता रही हैं. हाल ही, ट्विटर पर उनकी तस्वीर भी सामने आई है. बताया जाता है कि कृति का यह फाइटर अवतार उनकी अगली फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' के लिए है.
जानकारी के मुताबिक, 'सिंह इज ब्लिंग' एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है और इसमें कृति के साथ 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार की जोड़ी है. बताया जाता है कि फिल्म में अक्षय के साथ ही कृति शैनन के भी कई एक्शन सीन हैं. यही कारण है कि कृति इन दिनों बॉक्सिंग के गुर सीख रही हैं.

फिल्म में यो यो हनी सिंह और राजपाल यादव भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म को प्रभु देवा डायरेक्ट कर रहे हैं. यानी 'राउडी राठौर' के बाद अक्षय और प्रभु की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर जादू चालने की कोशिश करेगी, वहीं साल 2008 में आई कॉमेडी फिल्म 'सिंह इज किंग' के बाद इस फिल्म में अक्षय एक बार फिर पंजाबी सरदार के अवतार में दिखेंगे. फिल्म जुलाई 2015 को रिलीज होने वाली है.