कटरीना कैफ बॉलीवुड इंडस्ट्री का सक्सेफुल चेहरा है. आज कटरीना को इंडस्ट्री में लगभग 15 साल हो चुके हैं. लेकिन कटरीना ने फिल्मी करियर की शुरुआत में कई मलयालम फिल्मों में भी काम किया था. हाल ही में उनकी एक पुरानी तस्वीर फैन पेज से शेयर की गई है. तस्वीर के शेयर होते ही वायरल हो गई है.
Advertisement
इस तस्वीर में कटरीना कैफ एक्टर वैंकटेश के साथ नजर आ रही हैं. 2004 में मल्लीस्वरी और 2005 में अलारी पेडगु में काम किया था. बॉलीवुड में कटरीना ने बूम फिल्म से एंट्री की थी.
बता दें कटरीना हाल ही में दबंग टूर में बिजी थीं. उनका एक वीडियो भी पिछले दिनों वायरल हुआ था. दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने 3 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक शानदार वीडियो अपलोड की थी. फैन्स को जहां ये वीडियो काफी पसंद आई वहीं अर्जुन कपूर ने इस पर मजे लिए. उन्होंने लिखा, "तुम्हें डैंड्रफ हो गया है कटरीना." हालांकि कटरीना ने अर्जुन के कमेंट पर कोई रिप्लाई नहीं किया लेकिन जब कटरीना ने अपनी अगली तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड की तो अर्जुन ने फिर से उनकी खिंचाई कर दी.
Advertisement
वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना इन दिनों जीरो फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में कैट के साथ शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के साथ दिखाई देंगी.