scorecardresearch
 

लॉकडाउन के बीच किचन में खाने की तैयारी करती दिखीं कटरीना, वीडियो वायरल

कटरीना का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे खाना बनाने की तैयारियां करती दिख रही हैं. कटरीना इससे पहले भी लॉकडाउन के चलते बर्तन धोते हुए नजर आई थीं.

Advertisement
X
कटरीना कैफ अपनी बहन के साथ सोर्स इंस्टाग्राम
कटरीना कैफ अपनी बहन के साथ सोर्स इंस्टाग्राम

कोरोना वायरस के चलते नेशनल लॉकडाउन को एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. बॉलीवुड स्टार्स भी इस दौरान अपनी छोटी-मोटी गतिविधियों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. एक्ट्रेस कटरीना कैफ तो लगातार इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ पोस्ट कर ही रही हैं. उन्होंने पहले गिटार बजाते हुए वीडियो शेयर किया था. इसके अलावा उनके फिटनेस वीडियो भी फैंस के बीच चर्चा बटोर रहे थे.

कटरीना का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे खाना बनाने की तैयारियां करती दिख रही हैं. कटरीना इससे पहले भी लॉकडाउन के चलते बर्तन धोते हुए नजर आई थीं. उन्होंने वीडियो में कहा था- 'जैसे कि हाउसहेल्प ने भी खुद को आइसोलेशन में रखा है, मैं और मेरी आलसी बहन इसाबेल ने ये निश्चित किया कि हम बर्तन धोएंगे. तो मैंने सोचा कि क्यों ना मैं ये ट्युटोरियल वीडियो बनाऊं.' इसके बाद वे फैंस को बर्तन धोना भी सिखाती हैं साथ ही पानी बर्बाद न करने की सीख देती हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Tuesday = 🥘+👩🏽‍💻@🏠

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

View this post on Instagram

We’re not sure what it is either .... we ll let u know when we do 🤔🍴🥣 #happyworldsiblingday @isakaif

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाली हैं. फिल्म में उन्हें अक्षय कुमार के अपोजिट कास्ट किया गया है. लेकिन रोहित शेट्टी की इस बड़ी फिल्म पर कोरोना ग्रहण लग गया है. इस फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है. कटरीना ने इससे पहले कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पीएम केअर्स फंड और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में भी डोनेट किया था.

Advertisement
Advertisement