एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता बच्चन के बीच इन दिनों खास रिलेशन देखने को मिल रहा है. दोनों की गहरी दोस्ती हाल ही में शाहरुख खान के घर हुई दिवाली पार्टी में दिखी.
किंग खान के घर पर आयोजित दिवाली पार्टी में करिश्मा कपूर और ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं. वहीं श्वेता बच्चन ने ब्लैक साड़ी पहनी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों इस पार्टी में काफी क्लोज नजर आए. दोनों को पार्टी में गपशप करते देखा गया. वैसे इस पार्टी में करिश्मा कपूर डांस करते भी नजर आईं. उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.
वैसे पिछले दिनों श्वेता बच्चन के ब्रांड कलेक्शन के लॉन्च पर करिश्मा कपूर पहुंची थीं. इस दौरान भी दोनों की दोस्ती को देखा गया था. करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टा स्टोरी पर श्वेता के साथ एक तस्वीर भी लगाई. करिश्मा ने लिखा, "शानदार कलेक्शन."
View this post on Instagram
बता दें एक वक्त था जब एक्टर अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर एक दूसरे के काफी करीब थे. इतना करीब कि दोनों ने अपने प्यार का ऐलान एक अंगूठी के जरिए किया. हालांकि कुछ वक्त बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए और तमाम फैन्स की उम्मीदों पर पानी फिर गया. इस ब्रेकअप के पीछे की वजह कभी खुलकर सामने नहीं आई लेकिन इस तरह की खबरें जरूर आईं कि करिश्मा की मां बबिता लगातार इस रिश्ते में दखल कर रही थीं.