26 जुलाई देश में करगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह गर्व का वो दिन है जब 1999 में लंबी लड़ाई के बाद भारत ने पाकिस्तान पर फतह हासिल कर ली थी. भारत-पाकिस्तान के इस युद्ध में कई जवानों की शहादत भी शामिल है. उन वीर जवानों को याद करते हुए रणदीप हुड्डा, तापसी पन्नू समेत तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
बॉलीवुड का शहीदों को सलाम
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'आज करगिल विजय दिवस पर मैं उन तमाम बहादुर जवानों को सलाम करता हूं जिन्होंने आज तक लगातार स्वार्थहीन शहादत दी हैं, और PVC कैप्टन विक्रम बत्रा को भी सलाम जिन्होंने राष्ट्र को बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी, जय हिंद'. बता दें सिद्धार्थ जल्द ही कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक 'शेरशाह' फिल्म में नजर आएंगे.
Today on #KargilVijayDiwas, I salute all our bravehearts for their constant and selfless sacrifices till date and PVC Captain #VikramBatra for laying down his life to protect our nation. Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/hn5RfNE3ul
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) July 26, 2020
तापसी पन्नू ने भी 21 साल पहले इस जंग में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा- '21 साल और अब भी यादें ताजा है. टीवी के सामने घंटों बैठकर ये देखना कि युद्ध खत्म हुआ या नहीं, ये जानने को उत्सुक कि हमारे सैनिक सुरक्षित हैं या नहीं, हम अपनी जमीन को मुक्त करवा पाए या नहीं. और जो नतीजा मिला वो थी जीत और शहीदों के परिवारों का कभी ना भरने वाला नुकसान'.
21 yrs and the memories are clear. Sitting in front of TV for hours to know if it’s all over or no if we have our soldiers safe or no if we have redeemed our land or no.What followed was victory for our country and irreparable loss for the families of martyrs #KargilVijayDiwas
— taapsee pannu (@taapsee) July 26, 2020
एक्टर रणदीप हुड्डा ने करगिल वार मेमोरियल से तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- 'शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशान होगा करगिल वार मेमोरियल- जरुर देखें'.
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मर मिटने वालों का यही बाक़ी निशान होगा।।
Kargil War Memorial - must visit. @adgpi #KargilVijayDiwas #कारगिल_विजय_दिवस #IndianArmy #CourageinKargil pic.twitter.com/Je0NZgfr27
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) July 26, 2020
Prayers and thoughts for all the gallant brave hearts who sacrificed their lives to keep us safe and our border secure. Never shall India forget...✨🇮🇳 #KargilVijayDiwas
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) July 26, 2020
एक्ट्रेस निमरत कौर ने लिखा- 'प्रार्थनाएं और बस ख्याल उन साहसी दिलों के लिए जिन्होंने हमारी जिंदगी और बॉर्डर सुरक्षित रखने के लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी, भारत इसे कभी भूल नहीं पाएगा'.



शबाना आजमी ने पति जावेद संग शेयर की मजेदार फोटो, फैंस ने किए ऐसे कमेंट
अमिताभ बच्चन के एक ट्वीट से रातोरात स्टार बन गई ये लड़की, सामने आया रिएक्शन
जाह्नवी कपूर ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रियल लाइफ गुंजन सक्सेना का वीडियो क्लिप शेयर किया है. बता दें जाह्नवी कपूर जल्द ही गुंजन सक्सेना की बायोपिक में नजर आएंगी. गुंजन सक्सेना भारतीय वायुसेना की वो पायलट हैं जिन्होंने करगिल युद्ध में जांबाजी से लड़ाई में हिस्सा लिया था. फिल्म के दूसरे कास्ट विनीत सिंह, अंगद बेदी ने भी इंस्टा स्टोरी पर फोटो शेयर की है.