करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर की चर्चा तो आजकल उनके पेरेंट्स से भी ज्यादा होती है. तैमूर को सबसे क्यूट स्टार किड माना जाता है और उनकी तस्वीर सामने आते ही लोग क्रेजी हो जाते हैं.
तैमूर के नाम से लेकर उनकी तस्वीरों तक- सब पर काफी बातें की जाती हैं. तो क्या कैफ और करीना भी तैमूर को लेकर आपस में बात करते हैं. इसका जवाब करीना ने एक इंटरव्यू में दिया.
नानी बबिता के घर से लौटे तैमूर, फोटो हुई VIRAL
उन्होंने बताया, मैं और सैफ इस पर बहस करते हैं कि तैमूर किस पर गया है. मेरा मानना है कि तैमूर मेरे डैड (रणधीर कपूर) की तरह दिखता है, क्योंकि मैं खुद अपने डैड पर गई हूं. उसकी नीली आंखे मेरे दादा (राज कपूर) और लोलो (करिश्मा कपूर) पर गई हैं. लेकिन सैफ का मानना है कि वो पटौदी खानदान पर गया है. उसमें पटौदी खानदान के लुक्स हैं.
जब करीना के बेटे तैमूर को देखकर बोले मामा रणबीर, ये कौन है?
करीना ने कहा कि हर महीने उसके लुक्स बदलते रहते हैं. वो कपूर और पटौदी दोनों का मिश्रण है. मुझे लगता है कि यह जर्नी बहुत शानदार होने वाली है.
फिल्मों की बात करें तो करीना, सोनम कपूर और स्वरा भास्कर के साथ वीरे दी वेडिंग में नजर आएंगी. फिलहाल करीना अपना वजन कम करने में लगी हुई हैं.