scorecardresearch
 

ट्रेनर के साथ सूर्य नमस्कार करती दिखीं करीना, थ्रोबैक वीडियो वायरल

करीना के फैन पेज पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे सेलेब्रिटी योगा ट्रेनर के साथ नजर आ रही हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि करीना सूर्यनमस्कार कर रही हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर खान अपनी ट्रेनर के साथ सोर्स इंस्टाग्राम
करीना कपूर खान अपनी ट्रेनर के साथ सोर्स इंस्टाग्राम

कोरोना वायरस के खतरे के बीच कई बॉलीवुड स्टार्स घर पर कई गतिविधियों में शामिल हैं. जहां श्रद्धा कपूर और आलिया भट्ट जैसे सितारे घर पर किताब पढ़ रहे हैं, वही जैकलीन फर्नांडीज, कटरीना कैफ और करीना कपूर खान जैसे स्टार्स अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं. जिम बंद होने के चलते कई बॉलीवुड स्टार्स वर्कआउट के लिए बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और घर पर ही वर्कआउट कर रहे हैं.

लॉकडाउन के बीच करीना के फैन पेज पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे सेलेब्रिटी योगा ट्रेनर के साथ नजर आ रही हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि करीना सूर्यनमस्कार कर रही हैं और वे काफी डेडिकेशन के साथ इसे करती हुई दिखाई दे रही हैं. फैंस के बीच उनका ये वीडियो काफी ट्रेंड हो रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

#Repost @rupal_sidh --- #throwback to the time when travelling to @kareenakapoorkhan and making her do dozens of Suryanamaskars were just the beginning of our high intensity trainings! The dedicated darling of a human she is❤️ @kareenakapoorkhan @rupal_sidh @rupals_yogasthenics #kareenakapoorkhan #kareenakapoor #celebrityyogatrainer #celebrityfitness #yogaeverydamnday

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

प्रोफेशनल स्तर पर काफी बिजी हैं करीना

बता दें कि कुछ समय पहले भी करीना की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वे होम वर्कआउट करती नजर आई थीं. दरअसल उन्होंने अपने घर को ही जिम में तब्दील कर लिया है और वे लॉकडाउन के बीच घर पर ही कड़ी मेहनत कर रही हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना की फिल्म अंग्रेजी मीडियम हाल ही में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में इरफान खान और दीपक डोबरियाल जैसे सितारे भी नजर आए थे. इस फिल्म को कोरोना वायरस के चलते काफी नुकसान उठाना पड़ा है.

करीना इस फिल्म के अलावा करण जौहर के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट तख्त में भी काम कर रही हैं. इस पीरियड ड्रामा फिल्म में करीना के अलावा विकी कौशल, जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, रणवीर सिंह और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे नजर आएंगे. करीना इसके अलावा आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर भी चर्चा में हैं.

Advertisement
Advertisement