डायरेक्टर करण जौहर की पहली फिल्म कुछ कुछ होता है एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. रोमांस, ड्रामा, इमोशन से भरी इस फिल्म के लिए करण को काफी मेहनत करनी पड़ी थी. उन्होंने फिल्म के लीड एक्टर को तो कास्ट कर लिया था, लेकिन एक और किरदार के लिए उन्हें एक दूसरे चेहरे की तलाश थी. उनके दिमाग में एक नाम था लेकिन इसके लिए उन्हें बहुत पापड़ बेलने पड़े थे.
करण जौहर ने एक शो में अपनी पहली फिल्म के लिए एक्टर्स की कास्टिंग से जुड़ा अनुभव साझा किया था. उन्होंने बताया कि कुछ कुछ होता है में वे पहले चंद्रचूड़ सिंह को लेने वाले थे. चंद्रचूड़ के घर तक पहुंचने के लिए करण को काफी दिक्कत हुई थी. फिर वहां पहुंचकर घंटों इंतजार किए. बाद में जब चंद्रचूड़ आए तो उन्होंने कहा कि वे सोचकर बताएंगे. दूसरे दिन फिर करण को बुलाया. करण फिर गए और चंद्रचूड़ ने कहा कि वो यह फिल्म नहीं करना चाहते हैं. यह सुनकर करण बहुत निराश हो गए थे.
इस डिप्रेशन में करण जौहर रात को चंकी पांडे के घर एक पार्टी में गए. यहां सलमान खान से उनकी मुलाकात हुई. सलमान को पहले से ही करण की कहानी का पता था. उन्होंने कहा कि वे उनकी स्टोरी सुनेंगे. दूसरे दिन करण ने अपनी स्टोरी का नरेशन सलमान को सुनाया. फर्स्ट हाफ सुनने के बाद ही सलमान ने हां की दी थी. उन्होंने कहा कि मैं यश जौहर को बहुत पसंद करता हूं और उनके लिए मैं यह फिल्म करूंगा.
तो ऐसे कुछ कुछ होता है के लिए करण को अपने एक्टर्स मिले. फिल्म रिलीज के बाद ब्लॉकबस्टर साबित हुई. शाहरुख खान और काजोल के अलावा रानी मुखर्जी और सलमान खान भी फिल्म के अहम किरदार थे. इसके बाद करण ने और कभी खुशी कभी गम, माई नेम इज खान, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, ऐ दिल है मुश्किल जैसी कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया.