दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर अपनी फिल्ममेकिंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि कुछ मौके ऐसे भी थे जब उन्होंने एक्टिंग में हाथ आजमाया. अब करण जौहर एक बार फिर से एक्टिंग के दंगल में उतरने के लिए तैयार हैं. कम से कम सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनकी तस्वीर तो यही बताती है. इस तस्वीर को करण ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
तस्वीर में करण जौहर ओल्ड मैन लुक में नजर आ रहे हैं. उनके बाल काफी हद तक सफेद दिख रहे हैं. करण इस तस्वीर में क्लीन शेव में दिख रहे हैं और उन्होंने बड़े फ्रेम वाला चश्मा लगाया हुआ है. तस्वीर को महज 2 घंटे में ढाई लाख से ज्यादा बार लाइक किया गया है. तस्वीर के कैप्शन में करण जौहर ने लिखा, "मैं जानता हूं कि मेरी एक्टिंग वर्तमान में फैले हुए वायरस से भी ज्यादा डरावनी रही है लेकिन दूसरे मौके की उम्मीद करने में कोई बुराई नहीं है."
View this post on Instagram
करण ने लिखा, "तो सभी एंटरप्राइज के कास्टिंग डायरेक्टरों, खतरा मोल लेने वाले सभी फिल्ममेकरों, दर्द की पराकाष्ठा तक जाने वाले क्रिटिकों और हल्के मिजाज वाले दर्शकों मैं ये घोषणा कर रहा हूं. मैं पिता के रोल करने के लिए तैयार हूं." आगे करण ने ब्रैकेट में लिखा है कि 48 साल की उम्र में एक बहुत बुरे ट्रैक रिकॉर्ड के साथ मैं वादा करता हूं क्योंकि मैं चूजी नहीं हो सकता." तमाम सेलेब्स ने करण जौहर के इस लुक पर अपना रिएक्शन दिया है.
कैसे इरफान करते थे अपने किरदार की तैयारी, उनके बॉयोग्राफर असीम ने बताया
जब कैंसर से लड़ते हुए छलका था इरफान का दर्द, कहा-खुदा से बड़ा लगता है दर्द
ऐसा मिला सेलेब्स का रिएक्शन
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने लिखा, "असल में ये लुक तुम पर सूट कर रहा है." महीप कपूर ने हंसने वाला इमोजी बनाया है और अली फजल ने इस तस्वीर के आगे हॉटनेस लिख दिया है. कुछ फैन्स ने कमेंट बॉक्स में यश और रूही का जिक्र किया है. एक फैन ने लिखा कि हम यश और रूही को मिस कर रहे हैं क्योंकि पिछले कुछ दिनों से आपने उनके वीडियो शेयर नहीं किए हैं.