साल 1998 में आई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' ने कई लोगों के करियर को बदल कर रख दिया था. काजोल, शाहरूख खान और रानी मुखर्जी स्टारर ये करण जौहर के करियर की पहली फिल्म थी और इस फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के साथ ही करण जौहर ने अपने आपको निर्देशक के तौर पर स्थापित कर लिया था लेकिन इस फिल्म के रिलीज होने के 20 सालों बाद करण खुद भी अपनी इस फिल्म के कमियों के बारे में बात करते नहीं थकते हैं.
करण ने हाल ही में ये भी बताया था कि कई लोगों को उनकी फिल्म से दिक्कत हुई थी जिसमें मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी भी शामिल थीं. शबाना आजमी ने करण के निर्देशन की आलोचना की थी और कहा था कि क्या छोटे बाल होने से कोई लड़की अनाकर्षक हो जाती है ?
गौरतलब है कि 'कुछ कुछ होता है' के 20 साल पूरे होने पर करण जौहर ने मेलबर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में स्पीच दी थी. एक रिपोर्ट के अनुसार, करण ने कहा कि कुछ कुछ होता है एक बेहद पॉलिटिकली इनकरेक्ट फिल्म थी. मुझे याद है कि शबाना आजमी ने यूके में इस फिल्म को देखा था और मुझे फोन किया था. वो बेहद गुस्सा थीं.
कऱण ने कहा कि शबाना ने मुझे कहा था कि तुमने ये क्या दिखाया है? एक लड़की है, उसके बाल छोटे हैं तो वो खूबसूरत नहीं हो सकती है और जैसे ही वो अपने बाल बढ़ा लेती है तो वो खूबसूरत हो जाती है ? तुम्हें इस बारे में क्या कहना है ? इस पर मैंने कहा था कि मुझे माफ कर दीजिए. इस पर उन्होंने कहा था क्या तुम्हें यही कहना है ? इस पर करण ने कहा था कि हां, क्योंकि मैं जानता हूं कि आप सही कह रही हैं.