scorecardresearch
 

सौरव गांगुली की बायोपिक बनाएंगे करण जौहर, ऋतिक रोशन निभाएंगे लीड रोल!

बॉलीवुड में कई खिलाड़ियों की बायोपिक बनी है. महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, पान सिंह तोमर, मैरी कॉम की जिंदगी पर फिल्म बनी है.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन-सौरव गांगुली
ऋतिक रोशन-सौरव गांगुली

बॉलीवुड में मशहूर स्पोर्ट्सपर्सन की बायोपिक बनाने का ट्रेंड नया नहीं है. अब खबर है कि टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन और दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली की जिंदगी पर फिल्म बन सकती है. सूत्र के मुताबिक, इस फिल्म का निर्माण करण जौहर करेंगे और ऋतिक रोशन लीड रोल प्ले कर सकते हैं.

सौरव गांगुली की बायोपिक में काम करेंगे ऋतिक?

खबर है कि सौरव गांगुली फिल्ममेकर करण जौहर के साथ अपनी बायोपिक के लिए हाथ मिला सकते हैं. वैसे भी पिछले दिनों एक बयान में सौरव गांगुली ने खुलासा किया था कि वे अपनी बायोपिक में ऋतिक रोशन को हीरो देखना चाहते हैं. अब जब पूर्व क्रिकेटर की बायोपिक बनने की चर्चा हो रही है. तो ऋतिक का नाम आना भी स्वाभाविक है.

View this post on Instagram

. Old poses, different places . I think what I bring back most from my travels is stories of other travelers I meet . Such a stimulating and enriching experience. Love sharing new ideas with my kids and my family. So much fun to learn about the culture and people at the places I visit. This trip to LA was one of those, while I celebrated my friends here, I also met some amazing people and heard their amazing stories. Thank you @bookingcom com for helping make travel so easy.. #ad #bookingcom #keepexploring #travellernottourist #staycurious #keeplearningkeepgrowing

Advertisement

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

मिशन इंपॉसिबल 7: कोरोना वायरस के चलते रोकनी पड़ी टॉम क्रूज की फिल्म की शूटिंग

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, करण जौहर और सौरव गांगुली की इस मामले में कई बार मुलाकात भी हो चुकी है. अटकलें हैं कि करण जौहर की टीम लीड रोल की तलाश कर रही है. इससे पहले एकता कपूर दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली की बायोपिक बनाने वाली थीं. एक इंटरव्यू में सौरव ने कहा था कि एकता ने उन्हें बायोपिक के लिए अप्रोच किया था. एक बार हमारे बीच बात हुई थी. लेकिन इसके बाद चीजें आगे नहीं बढ़ पाईं.

चॉकलेटी चेहरे वाले शाहिद कपूर को नेगेटिव किरदारों ने बनाया बॉलीवुड में स्टार

बता दें, बॉलीवुड में कई खिलाड़ियों की बायोपिक बनी है. महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, पान सिंह तोमर, मैरी कॉम की जिंदगी पर फिल्म बनी है. महिला क्रिकेटर मिताली राज की भी बायोपिक बन रही है. जिसमें तापसी पन्नू लीड रोल निभा रही हैं.

Advertisement
Advertisement