बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन ने हाल ही में एक प्रोफेसर के खिलाफ बेहद सख्त बात कही. उन्होंने गुस्से में आकर उस प्रोफेसर की तुलना बददिमाग बंदरों से की. दरअसल, किसी ने ट्विटर पर अपने कजिन के साथ यूनिवर्सिटी में हुए बदसलूकी का जिक्र किया था. यूजर ने ट्वीट कर बताया था कि हकलाने की वजह से एक प्रोफेसर ने उसके कजिन का मजाक उड़ाया. इस बात पर ऋतिक अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए.
ट्वीटर यूजर ने कहा- 'मेरे एक कजिन को हकलाने की दिक्कत है. वह अपने क्लास में प्रेजेंटेशन दे रहा था कि उसके एचओडी/ लेक्चरर ने पूरे क्लास के सामने उसे कहा कि अगर वह ठीक से बोल नहीं सकता तो उसे पढ़ाई भी नहीं करनी चाहिए. इस वाकये के बाद से मेरा कजिन अपने कमरे से बाहर नहीं निकला है. अब वह अपने यूनिवर्सिटी जाने से भी कतरा रहा है. वह अपने क्लासरूम में किसी को फेस नहीं करना चाहता, उसका आत्मविश्वास टूट चुका है.' यूजर के इस ट्वीट पर ऋतिक प्रोफेसर पर भड़क गए.
My cousin who has a stuttering issue, was giving a presentation in his class when the HOD/ lecturer told him *if u cannot speak properly maybe u shouldnt study* infront of the entire class. He hasn't come out of his room since this incident(1/2)
— Marium Zulfiqar (@MariumAwazar_) February 22, 2020
पारस छाबड़ा संग कार में मस्ती करती नजर आईं माहिरा शर्मा, वीडियो वायरल
ऋतिक ने इस ट्वीट पर अपनी राय देते हुए लिखा- प्लीज अपने कजिन को बोले कि वह प्रोफेसर और उनका जजमेंट दोनों की बेकार है. हकलाने की परेशानी उसे कभी भी बड़ा सोचने से रोक नहीं सकती है. उसे कहो कि यह उसकी गलती नहीं है और उसे इस पर शर्मिंदा होने की कोई जरुरत नहीं है. वे लोग जो उनका मजाक उड़ाते हैं वो बददिमाग बंदर से कम नहीं हैं.'
Please tell your cousin that that professor and his judgement both are irrelevant. Stuttering should never hold him back from dreaming BIG ! Tell him it’s NOT his fault and it’s NOT something he needs to be ashamed of. People who shame him are no better than brainless monkeys. https://t.co/BDQp9PArag
— Hrithik Roshan (@iHrithik) February 23, 2020
श्रीदेवी: शानदार अदाकारा, खूबसूरत मां, तस्वीरों में देखें यादगार पल
ऋतिक भी स्पीच डिजेबिलिटी से गुजर चुके हैं
बता दें ऋतिक ने चार साल पहले बोलने की अपनी परेशानी पर एक इंटरव्यू दिया था. ऋतिक ने इंटरव्यू में अपने हकलाने की दिक्कत पर खुलकर बात की थी और इस दिक्कत से निजात पाने के अपने संघर्ष को बताया था. उस वक्त उन्होंने यह भी कहा था कि स्कूल और कॉलेज में आपके साथ बहुत बुरा हो सकता है. आपके साथी आपके साथ बहुत बदतमीजी कर सकते हैं.