बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के करियर का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर जा रहा है. उन्होंने अपने अब तक के करियर में ढेरों ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के लिए भी पिछला साल काफी अच्छा रहा. वह फिल्म वॉर में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आए और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस किया. हाल ही में ये दोनों सितारे फेमिना ब्यूटी अवॉर्ड्स 2020 में इत्तेफाकन एक दूसरे से मिले.
इस मौके पर इन दोनों स्टार्स का कमाल का बिहेवियर देखने को मिला. कार्तिक चलकर ऋतिक की गाड़ी के पास गए और उनसे हाथ मिलाया. इसके बाद कार्तिक आर्यन ने ऋतिक से कुछ मजाक किया जिस पर वह हंस दिए. दोनों की एक छोटी सी बातचीत हुई जिसे वहां मौजूद फोटोग्राफर्स ने कैमरा में कैद किया. वीडियो को फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
View this post on Instagram
The six finger shake hand 🤝 #kartikaaryan with #hrithikroshan 🔥🔥🔥
फिल्म स्वदेश में शाहरुख खान की अम्मा के रोल में दिखीं किशोरी बलाल का निधन
बात करें दोनों स्टार्स के वर्क फ्रंट की तो हाल ही में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आज कल बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. हालांकि कार्तिक के पास आने वाले वक्त में तमाम ऐसी फिल्में हैं जिनके बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस करने की उम्मीद है. इन्हीं फिल्मों में से एक है अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2. फिल्म इसी साल जुलाई के अंत में रिलीज होगी.फैंस को पसंद आ रही रश्मि देसाई संग उमर रियाज की जोड़ी, शादी की चर्चाएं तेज
सारा संग डेटिंग के चलते चर्चा में कार्तिक
इसके बाद कार्तिक आर्यन फिल्म दोस्ताना 2 में भी काम करते नजर आएंगे. फिल्मों के अलावा कार्तिक आर्यन पिछले काफी वक्त से सारा अली खान के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में हैं. सारा और कार्तिक पिछले काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और जाने अनजाने एक दूसरे के प्रति प्यार को जाहिर भी कर चुके हैं. सारा अली खान ने को करण जौहर के शो पर इस बारे में खुलकर बातचीत की थी.