scorecardresearch
 

VIDEO: ऋतिक से मिल बोलीं फैन, 'आपके डांस ने बदल दी पूरी फैमिली की जिंदगी'

ये फैन वीडियो में ऋतिक को कहती हैं कि 'आप ही वो वजह हैं जिसके चलते मैंने डांस सीखा. आपके डांस से सिर्फ मेरी ही नहीं बल्कि मेरी पूरी फैमिली की लाइफ चेंज हो गई है. मेरी पूरी फैमिली काफी परेशानी में थी लेकिन आपकी फिल्मों के डांस देख-देखकर और सीखकर मैं आज इस मकाम पर हूं.'

Advertisement
X
ऋतिक रोशन सोर्स YRF यूट्यूब
ऋतिक रोशन सोर्स YRF यूट्यूब

अपने लुक्स, डांस और पर्सनैलिटी के चलते अक्सर चर्चा में रहने वाले एक्टर ऋतिक रोशन ने एक इवेंट के लिए उदयपुर में शिरकत की. इस इवेंट में कई फैंस ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और एक फैन ने उनके साथ स्टेज पर वॉर फिल्म के सॉन्ग घुंघरू पर डांस भी किया. खास बात ये है कि इस फैन ने अपनी प्रेरणादायक यात्रा को भी लोगों के साथ शेयर किया और ऋतिक को अपना डांस गॉड बताया.

ऋतिक के चलते बदल गई फैन की जिंदगी

वे इस वीडियो में कहती हैं कि 'आप ही वो वजह हैं जिसके चलते मैंने डांस सीखा. आपके डांस से सिर्फ मेरी ही नहीं बल्कि मेरी पूरी फैमिली की लाइफ चेंज हो गई है. मेरी पूरी फैमिली काफी परेशानी में थी लेकिन आपकी फिल्मों के डांस देख-देखकर और सीखकर मैं आज इस मकाम पर हूं.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि 'मैं गर्व के साथ कह सकती हूं कि मैं लेबर क्लास से आज अपनी यात्रा शुरु करने के बाद ऋतिक रोशन के सामने खड़ी हूं. उनकी ये बात सुनकर ऑडियन्स तालियां बजने लगती हैं.  इसके बाद ये लड़की ऋतिक रोशन के साथ घूंघरू टूट गए सॉन्ग पर डांस करती हैं. साथ ही ऋतिक रोशन भी उनके साथ अपना सिग्नेचर स्टेप करते हैं.'

बता दें कि ऋतिक को देखने के लिए भीड़ लगी थी. भीड़ को देख कर अभिनेता एकदम अचंभित रह गए थे. एक्टर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- "इतने गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद और उदयपुर वापस आ कर खुशी महसूस हो रही है. मैं इतने सालों बाद यहां आया हूं. मैंने अपनी एक फिल्म के लिए यहां शूटिंग की थी, यहां आकर बहुत खुश हूं और आप सभी से प्यार करता हूं, अब आपके साथ बातचीत करके बहुत खुशी महसूस हो रही है. "

गौरतलब है कि ऋतिक द्वारा घुंघरू सॉन्ग में किए गए एक सिग्नेचर स्टेप को लेकर फैंस ये भी कह चुके हैं कि ये स्टेप स्ट्रीट डांसर 3 जैसी पूरी फिल्म पर भारी पड़ गया है और 300 करोड़ से अधिक कमाने वाली इस फिल्म के सुपरहिट होने का काफी श्रेय ऋतिक को ही जाता है. फिल्मों की तरफ रुख करें तो वे सुपर 30 और वॉर में अपनी दमदार परफॉर्मेंस के साथ ऋतिक के लिए वर्ष 2019 शानदार रहा है. उनके कई प्रोजेक्ट्स में काम करने को लेकर अटकलें हैं लेकिन ऋतिक ने अभी तक इसे लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं दिया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement