scorecardresearch
 

करण जौहर बोले- अवॉर्ड शो में जाने के लिए मिलते हैं पैसे

फिल्म इंडस्ट्री में बहुुत कम लोग अवॉर्ड समारोह के खिलाफ कोई स्टैंड लेते हैं. आमिर खान और कंगना रनौत उनमें से एक हैं. वो कभी भी किसी अवार्ड शो में नही दिखते...

Advertisement
X
करण पैसे के लिए जाते हैं अवार्ड शो में
करण पैसे के लिए जाते हैं अवार्ड शो में

बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर कई सारे अवार्ड शोज में दिख जाते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने इन शोज को लेकर एक विवादित बयान देते हुुए कहा कि वह या तो अवॉर्ड सेरेमनीज में अवॉर्ड लेने जाते हैं या पैसे के लिए जाते हैं.

'कॉफी विद करण' में सलमान खान बोले, 'अभी तक हूं वर्जिन'

करण ने कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री में बहुुत कम लोग अवॉर्ड समारोह के खिलाफ कोई स्टैंड लेते हैं. आमिर खान और कंगना रनौत उनमें से एक हैं, जिन्होंने यह स्टैंड लिया है और दोनों ही अब किसी भी अवॉर्ड समारोह में नहीं आते हैं'.

करण की कॉफी साथ पीएंगे रणबीर कपूर-रणवीर सिंह

करण ने आगे कहा, 'मैंने इस बारे में कोई स्टैंड नहीं लिया, ना मैं लेना चाहता हूं. मैं बस इतिहास का हिस्सा बनने के लिए अवॉर्ड सेरेमनीज में जाता हूं.'

Advertisement


Advertisement
Advertisement